Wednesday, Mar 22, 2023
-->
fans reaction sushant singh rajput last movie dil bechara anjsnt

सुशांत की फिल्म Dil Bechara देखकर फैंस की आंखें हुई नम,कहा- मैं और मेरा परिवार रो रहा है'

  • Updated on 7/25/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का इंतजार खत्म हुआ और बीती रात उनकी आखिरी फिल्म दिल बेजारा को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई। सुशांत के फैंस इस फिल्म को देखकर रो पड़ें और अब सोशल मीडिया पर अपनी भावनाए व्यक्त कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि फैंस फिल्म को देखकर क्या कह रहे हैं...

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी जमशेदपुर में रहने वाले एक लड़का और लड़की की होती है जहां दोनों को जिंदगी कभी भी धोका दे सकती है। जी हां, किजी और मैनी, दोनों को कैंसर होता है और दोनों एक ही कैंसर संस्थान में अपने इलाज के लिए जया करते हैं। वहीं एक तरफ जहां किजी, जिसे अपनी जिंदगी बोरिंग लगती है क्यूंकि कैंसर की वजह से उसका पूरा समय दवाईयां खाने में गुजर जाता था।

वहीं दूसरी तरह मैनी, एक ऐसा इंसान जो हर पल को खुलकर जीने में विश्वास रखता है। वहीं जब दोनों एक दूसरे से टकराते हैं तो, किजी को मैनी एक वाहियाद इंसान लगता है क्यूंकि मैनी अक्सर किजी के साथ मजाक मस्ती कर उसे परेशान करता है। लेकिन धीरे-धीरे किजी को उसकी यही हरकतें पसंद आने लगती है। मैनी के साथ रह कर किजी जिंदगी जीना सीख जाती है, मैनी को अपने लाइफ में पाकर किजी को यह यकीन हो जाता है कि सुपरहीरो सिर्फ रील लाइफ में नहीं, रील लाइफ में भी होते हैं।

जब सुशांत ने कैमरा मैन से पूछा- मैं अच्छा डांस करता हूं ना? संजना ने शेयर किया BTS वीडियो

Disney+ Hotstar पर हुई रिलीज
फिल्म को आज 24 जुलाई Disney+ Hotstar पर रिलीज किया गया है। फिल्म में सुशांत के अपोजिट संजना संघी नजर आ रही हैं जोकि इस फिल्म के जिन्होंने इस फिल्म के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। वहीं फिल्म को मुकेश छाबरा ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म fault in our stars का रीमेक है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.