Friday, Jun 02, 2023
-->
farhan akhtar troll on social media caa protest

जिम वाली तस्वीर पर ट्रोल हुए फरहान अख्तर, यूजर्स ने पूछा - CAA का मतलब भी पता है क्या

  • Updated on 12/28/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत के कई इलाकों में नागरिकता संसोधन कानून (Citizenship Amendment Act) का विरोध हो रहा है। ऐसे में कई फिल्मी सितारें भी इस विरोध का हिस्सा बन गए हैं। शुरुआत से ही CCA के विरोध में समर्थन दिखा रहे बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने हाल ही में अपनी एक जिम की तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें वो जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी इस तस्वीर पर एक यूजर ने उनसे पुछ लिया क्या आपको CAA  का मतलब पता है?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

I got a rep to protect .. 👊🏼 - #toofaninthemaking #bts #boxerlife #fitnessgoals #drillsforskills — Image - @zubinsoni

दिस॰ 27, 2019 को 6:44अपराह्न PST बजे को Farhan Akhtar (@faroutakhtar) द्वारा साझा की गई पोस्ट

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि आप प्रदर्शन में सबसे आगे रहते हैं लेकिन क्या सच में आप CAA का मतलब जानते हैं। आपने बस भीड़ को देखते हुए इस प्रोटेस्ट को ज्वाइन किया था अगली बार ऐसा करने से पहले सोच लेना।आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब  बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) को यूजर्स ने CAA के विरोध में पकड़ा हो। इससे पहले भी उन्होंने सोशल मीडिया पर भारत का नक्शा शेयर किया। लेकिन उन्होंने जो नक्शा शेयर किया वो गलत था। जिस पर यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Styled by @rahulvijay1988 for #nutriliteamway #healthyliving #nutritionmatters #fitnessgoals

दिस॰ 13, 2019 को 1:39पूर्वाह्न PST बजे को Farhan Akhtar (@faroutakhtar) द्वारा साझा की गई पोस्ट

ट्रोल होने के बाद फरहान ने अपनी गलती मांनते हुए फिर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- मैंने हाल ही में 19 दिसंबर की मीटिंग से संबंधित एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें एक ग्राफिक भी मौजूद है। हालांकि, मेरा मतलब केवल शब्दों से है, मैंने अभी इस बात पर ध्यान दिया है कि ग्राफिक पर भारत का मानचित्र गलत बना है। कश्मीर का हर एक इंच और इसका हर भाग भारत का हिस्सा है और मैं गलत मैप को अस्वीकार करता हूं। मैं माफी मांगता हूं जो मैंने इसपर पहले ध्यान नहीं दिया। इस चीज के लिए मेरी माफी स्वीकार करें।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Think I'll write you that love song, the one that plays in my mind.. Every time I hold your hand and watch the roads unwind Image: @errikosandreouphoto

नव॰ 24, 2019 को 8:29अपराह्न PST बजे को Farhan Akhtar (@faroutakhtar) द्वारा साझा की गई पोस्ट

क्या था मामला
आपको बता दें कि देश में हो रहे नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को सही बताते हुए कहा था कि  आपको जानने की जरूरत है कि यह प्रदर्शन क्यों आवश्यक हैं आप लोगों से 19 दिसंबर को अगस्त क्रांति मैदान, मुंबई में मिलते हैं। केवल सोशल मीडिया पर ही विरोध प्रदर्शन करने का समय अब खत्म हो चुका है।

अभिनेता के पिता और गीतकार जावेद अख्तर, अभिनेता जीशान अयूब, परिणीति चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज और अनुराग कश्यप समेत कई कलाकारों ने विश्वविद्यालय के भीतर हुई पुलिस कार्रवाई को लेकर छात्रों के प्रति एकजुटता प्रकट की है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.