Sunday, Jun 04, 2023
-->
farmer leader buta singhs big claim- amit shah called him djsgnt

किसान नेता बूटा सिंह का बड़ा दावा- अमित शाह ने फोन कर हरसंभव मदद का दिया भरोसा

  • Updated on 11/30/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। किसान आंदोलन (Farmer Protest) को लेकर केंद्र सरकार काफी एक्टिव हो गई है। बीते दिन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर अहम बैठक के बाद एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। किसान आंदोलन में शामिल भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष बूटा सिंह ने दावा किया कि गृहमंत्री अमित शाह से उनकी बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि आज दोपहर करीब 12 बजे अमित शाह से बातचीत हुई।

Farmer Protest: दिल्ली को चारों तरफ से घेरने की तैयारी में किसान, बनाया ये 'मेगा प्लान'

बूटा सिंह ने किया बड़ा दावा
बूटा सिंह के मुताबिक अमित शाह ने बातचीत का भरोसा दिया है और लेटर देने की बात कही है। बूटा सिंह सोमवार दोपहर को टिकरी बॉर्डर पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने ये बात कही। बूटा सिंह का कहना है कि आज शाम तक सरकार की ओर से बातचीत का आधिकारिक न्योता मिल सकता है।

सक्रिय हुआ केंद्र
गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के अड़ियल रवैये को जेखते हुए केंद्र सरकार सक्रिय हो गई है। प्रदर्शन के लिए निर्धारित बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड में जाने से किसानों के इनकार के बाद केंद्र सरकार सक्रिय हो गई है।    

बैठक में शामिल हुए थे गृहमंत्री और रक्षा मंत्री
किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास पर बैठक चल रही है जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) और  भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत यूपी- दिल्ली बॉर्डर पहुंचे हैं, जहां वह किसानों से बातचीत करने का प्रयास करेंगे। गृहमंत्र अमित शाह पहले ही आंदोलनरत किसानों से बुराड़ी मैदान में जाने की अपील कर चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.