Friday, Mar 31, 2023
-->
farmer leader chaduni made serious allegations against rakesh tikait sohsnt

किसान नेता चढ़ूनी ने राकेश टिकैत पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- BJP की गोद में बैठे हैं टिकैत

  • Updated on 2/4/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन (Farmers protest) आज 71वें दिन में प्रवेश कर गया है। नए कानूनों के मुद्दे पर किसान और सरकार के बीच अभी तक कोई आम सहमति नहीं बन सकी है। इस बीच किसान आंलोदन में शामिल संगठनों में आपसी फूट की लगातार खबरे सामने आ रही हैं। भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी (Gurnam Singh Chaduni) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे किसान आंदोलन में शामिल सभी किसानों का शुक्रिया अदा करते हैं और बाद में इस आंदोलन को तोड़ने की कोशिश का सरकार पर आरोप लगाते हैं।

किसान आंदोलन: प्रदर्शन स्थलों पर बढ़ी पुलिस की नाकाबंदी, बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसे किसान

राकेश टिकैत पर चढ़ूनी ने लगाया गंभीर आरोप
गुरनाम सिंह चढ़ूनी वीडियों में कहते हैं कि सरकार कुछ संगठनों से अलग-अलग स्तर पर बात कर रही है। इससे पता चलता है कि सरकार की मंशा समाधान निकालना नहीं बल्कि आंदोलन को तोड़ना है। इतना ही नहीं चढ़ूनी आगे कहते हैं कि कुछ संगठनों के लोग सरकार की गोद में जा बैठे हैं। उन्हीं में से एक हैं राकेश टिकैत जो भाजपा की गोद में बैठे हैं, उन्होंने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा में का अध्यक्ष भी भी भाजपा से मिला हुआ है।

यह धर्मयुद्ध है, किसान का बच्चा-बच्चा इसमें देगा आहुति : नरेश टिकैत

अपनी बात से पलटे चढ़ूनी
चढ़ूनी ने इस वीडियों में राकेश टिकैत पर एक और आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने ही मेरे ऊपर दो मामले दर्ज कराए हैं। दरअसल, अब जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा तो चढ़ूनी अपनी बात से पलट गए।उन्होंने कहा कि ये वीडियो काफी पुराना है। फिलहाल, वे राकेश टिकैत के साथ हैं। उन्होंने इस वीडियो को वायरल कराने का आरोप बीजेपी पर लगता हुए कहा कि ऐसे में समय में वीडियो वायरल करने के पीछे बीजेपी की मंशा आंदोलन में फूट डलवाने से है।

ट्रैक्टर रैली में सुरक्षा चूक की याचिका पर HC की फटकार, कहा- वापस लोगे या जुर्माना लगाऊं

6 फरवरी को देशभर में चक्का जाम
वहीं दूसरी ओर संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 फरवरी को चक्का जाम करने का ऐलान किया है। यह चक्का जाम दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच रखा जाएगा। इसमें देशभर के किसान नेशनल और स्टेट हाईवे जाम करेंगे, ताकि सरकार को चेताया जा सके कि वो किसानों को कमजोर समझने की भूल न करे। किसानों ने इंटरनेट सेवा के बाद ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.