Wednesday, Mar 29, 2023
-->
farmer leader rakesh tikait begins indefinite strike in muzaffarnagar rkdsnt

मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

  • Updated on 3/29/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। किसान नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को यहां कोतवाली में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कुछ कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में अपने समर्थकों के साथ अनिश्विचकालीन धरना शुरू किया। मामले ने उस वक्त तूल पकड़ लिया जब जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में कार्य बाधित करने के आरोप में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

 

शाह के फैसले से नाराज हरसिमरत कौर, कहा- चंडीगढ़ हमारे लिए भावनात्मक मुद्दा

 

जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. बाबूराम के अनुसार, दो गुट के लोग अस्पताल आए थे और जब एक समूह की मेडिकल जांच की जा रही थी तो भाकियू कार्यकर्ता दूसरे गुट की जांच की मांग करने लगे। अस्पताल में हिंसक झड़प की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया।

प्रियंका की राजनाथ से अपील- सेना में तत्काल निकालें भर्ती, युवाओं को आयुसीमा में मिले छूट

 इस बीच, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने धरना स्थल पर पत्रकारों से कहा कि जिला प्रशासन झूठे मामले में फंसा कर भाकियू पर दबाव डालना चाहता है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने गिरफ्तार किए गए श्रमिकों की रिहाई की भी मांग की। वहीं, कोतवाली थाना क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी करते हुए अतिरिक्त पुलिस, पीएसी तैनात कर दी गई है।

मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ श्रमिक संगठनों की हड़ताल, बैंकों और खनन क्षेत्र पर असर

comments

.
.
.
.
.