Saturday, Dec 02, 2023
-->
farmer-leader-rakesh-tikait-will-address-mahapanchayat-in-ballia-up-rkdsnt

किसान नेता राकेश टिकैत अब यूपी के बलिया में महापंचायत को करेंगे संबोधित 

  • Updated on 3/9/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार में किसान आंदोलन को मजबूत आधार देने के लिए बुधवार को बलिया जिले के सिकंदरपुर में किसान महापंचायत को सम्बोधित करेंगे । भारतीय किसान सभा एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगा कर पिंडदान करने के मामले मे युवक गिरफ्तार

भारतीय किसान सभा के पूर्वांचल प्रभारी अजीत राय ने मंगलवार को बताया कि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत कल बलिया जिले के सिकंदरपुर में किसान महापंचायत को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि सिकंदरपुर से बिहार की दूरी तकरीबन पांच किलोमीटर है और नये कृषि कानून के विरोध में चल रहे आंदोलन को पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा बिहार में मजबूती प्रदान करने के लिए सिकंदरपुर में यह महापंचायत हो रही है।

हरियाणा की खट्टर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर किसानों की नजर

 

उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों ने किया किसानों का समर्थन

उन्होंने बताया कि इस किसान महापंचायत को कांग्रेस, वामपंथी दलों के साथ ही किसानों के विभिन्न संगठनों का समर्थन हासिल है। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने बताया कि किसान महापंचायत को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।

मुजफ्फरनगर दंगा : स्पेशल कोर्ट ने मंजूर की संगीत सोम के खिलाफ SIT की ‘क्लोजर रिपोर्ट’

 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें... 

comments

.
.
.
.
.