नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन किसानों की टैक्टर रैली में हुई हिंसा के कारण अब किसान आंदोलन को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर जो लोग किसान आंदोलन का समर्थन करे रहे थे वो अब टैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद इन घटनाओं का विरोध कर रहे हैं और इसे शर्मनाक बता रहे हैं।
इन हालातों को देखते हुए आगामी 1 फरवरी को संसद तक मार्च निकालने का जो ऐलान किया गया था, उसे फ़िलहाल टाला जा सकता है। इस बारे में बुधवार को होने वाली किसान संगठनों की बैठक में इसपर फैसला लिया जा सकता है।
लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने पर राकेश टिकैत ने सरकार से ही मांगा जवाब आज हो रही है बैठक ज्ञात है कि एक फरवरी को बजट पेश किया जाता है और इसी दिन किसान संगठनों द्वारा किसान प्रदर्शन स्थल से संसद तक मार्च करने की योजना बनाई गई थी। इस मार्च को लेकर किसान संगठनों ने ऐलान किया था कि हजारों की संख्या में किसान प्रदर्शन स्थल से संसद भवन तक पैदल ही मार्च करेंगे। बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस के दिन टैक्टर रैली में हिंसा के बाद सभी किसान संगठन बड़ी बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में किसान आंदोलन को आगे किस तरह से बढ़ाया जाए, इसपर विचार विमर्श किया जा रहा है।
किसान हिंसाः राकेश टिकैत का लाठी-डंडे का वीडियो वायरल, अब दे रहे सफाई
किसानों ने की हिंसा! बताते चले कि किसानों ने पहले ही गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर मार्च निकालने की बात कही थी। जिसको देखते हुए कई दौर की बैठकों के बाद दिल्ली पुलिस ने कुछ रास्तों को ही किसानों के लिए खोला था और बाकी को सुरक्षा के हिसाब से बंद कर दिया था। किसानों ने इस प्रदर्शन को शांति के साथ निकालने का भरोसा दिया था।
लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दिल्ली में सेंटर में आते ही किसानों ने उत्पात मचा दिया। दिल्ली के आईटीओ, नांगलोई, सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर समेत अन्य इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने काफी उत्पात मचाया और पुलिस को कड़ा संघर्ष करना पड़ा।
जानिए कौन है दीप सिद्धू, जिन पर लग रहे हैं किसानों के ट्रैक्टर मार्च में हिंसा भड़काने के आरोप...
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन किसानों के साथ झड़प में पुलिस की तरफ से तीन सौ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जबकि कुल दो दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं, वहीँ, दो सौ से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है।
पढ़ें अन्य बड़ी खबरें
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी
ED के सामने पेश नहीं होंगे अभिषेक बनर्जी, दिल्ली में TMC के प्रदर्शन...
उत्तराखंड में लगेगा लिथियम बैटरी प्लांट, तीन हजार करोड़ के और निवेश...
कनाडा की निकली हेकड़ी, कहा- भारत से ‘करीबी संबंधों' को लेकर प्रतिबद्ध
उपराष्ट्रपति धनखड़ के राजस्थान दौरों पर गहलोत ने उठाए सवाल, किया...