नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कृषि बिलों (Farm Bills) का विरोध कर रहे किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। सिंघु-टिकरी बॉर्डर पूरी तरह से बंद है। ऐसे में आवाजाही को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से ट्रैफिक एडवाजरी (Traffic Advisory) जारी की गई है। दिल्ली पुलिस ने लोगों को आवाजाही के लिए अन्य रास्तों का उपयोग करने को कहा है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि सिंघु बॉर्डर अभी भी दोनों तरफ से बंद है। ट्रैफिक को मुकरबा चौक और जीटीके रोड की ओर डायवर्ट किया गया है। बता दें कि किसान अब दिल्ली के 5 एंट्री प्वाइंट्स को ब्लॉक करने की तैयारी में है। गाजीपुर-गाजियाबाद बॉर्डर पर भी किसानों की संख्या बढ़ रही है। यहां इनकी संख्या करीब 1000 हजार है। वहीं टिकरी बॉर्डर पर 1500 किसान जमे हुए हैं और सिंघु बॉर्डर पर इनकी संख्या 3 हजार के करीब है।
Singhu, Tikri borders closed, Delhi Traffic Police asks commuters to take alternative routes Read @ANI Story | https://t.co/NFqAaZbB6u pic.twitter.com/NFLIPw85nh — ANI Digital (@ani_digital) December 1, 2020
Singhu, Tikri borders closed, Delhi Traffic Police asks commuters to take alternative routes Read @ANI Story | https://t.co/NFqAaZbB6u pic.twitter.com/NFLIPw85nh
इन रास्तों पर जाने से बचें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि सिंघु बॉर्डर बंद होने के कारण जाम लगा हुआ है। इससे बचने के लिए लोगों से अपील की गई है कि वह सिग्नेचर ब्रिज से रोहिणी, जीटीके रोड, एन-44 और सिंधु बॉर्डर की ओर जाने से बचें। किसान टीकरी बॉर्डर पर भी डटे हैं जिसके कारण ये भी बंद है। पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाजरी के अनुसार बदुसराय और झटीकरा बॉर्डर सिर्फ टू-व्हीलर के लिए खोला गया है।
वहीं हरियाणा से दिल्ली आवाजाही के लिए बिजवासन / बजघेरा, पालम विहार, झारोदा, धनसा, दौराला, कापसहेड़ा, राजोखरी एनएच-8, और डूंडाहेरा के रास्तों को खोला गया है।
किसानों को रोकने के लिए दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लगाए गए कंक्रीट के अवरोधक
अन्य राजमार्गों को अवरुद्ध करने की चेतावनी किसान प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ते देख उत्तर प्रदेश से लगते दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा मजबूत कर दी है और कंक्रीट के अवरोधक लगा दिए हैं। वहीं, हजारों किसान सोमवार को दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पांचवें दिन भी डटे रहे। राष्ट्रीय राजधानी को दूसरे हिस्सों से जोडऩे वाले कई अन्य राजमार्गों को भी अवरुद्ध करने की किसानों की चेतावनी के बीच सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबियत बिगड़ी, लाये गए रांची से दिल्ली...
राजधानी में Corona के कुल 197 नए मामले, 10 लोगों की मौत
किसानों ने देहरादून-दिल्ली हाईवे किया जाम, राजधानी की सीमाएं रही सील
दिल्ली पुलिस ने किसानों को ट्रैक्टर रैली की दी अनुमति,राकेश टिकैत ने...
हलवा सेरेमनी से बजट कार्यक्रम की शुरुआत,वित्त मंत्री समेत वरिष्ठ...
मोदी के मंच से नाराज ममता ने दिखाया तेवर, भाषण देने से किया मना
'पराक्रम दिवस' पर PM मोदी- नेताजी फौलादी इरादों वाले व्यक्ति
तमिलनाडु में PM पर गरजे राहुल- तमिलनाडु की बेज्जती करते हैं, CBI, ED...
Signal पर आए WhatsApp जैसे ये नए फीचर्स, अब यूजर्स को मिल सकेगी ऐसे...
Bollywood Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें, फिल्मी जगत की Top खबरें