Thursday, Jun 01, 2023
-->
farmer-s-movement-leader-rakesh-tikait-s-family-threatened-to-be-bombed

किसान आंदोलन के नेता राकेश टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की धमकी 

  • Updated on 3/10/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एक अज्ञात व्यक्ति ने किसान आंदोलन से खुद को असम्बद्ध न करने पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत और उनके परिवार के सदस्यों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। भौरा कलां थाने की पुलिस ने एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डीयू के कॉलेज के शिक्षकों ने राष्ट्रपति मुर्मू को पत्र लिख ‘व्यापक भ्रष्टाचार' का आरोप लगाया 

थाना प्रभारी अक्षय शर्मा ने बताया कि भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन करके धमकी दी है कि अगर राकेश टिकैत किसान आंदोलन से खुद को अलग नहीं करते हैं तो उन्हें एवं उनके परिवार के सदस्यों को बम से उड़ा दिया जाएगा। राकेश और नरेश टिकैत भाई हैं।

राज्यपाल के समान नहीं दिल्ली के उप-राज्यपाल सक्सेना, मुकदमे से छूट नहीं : मेधा पाटकर 

एसएचओ ने कहा, "हम फोन करने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है।" राकेश टिकैत उन किसान नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने केंद्र सरकार के विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था। ये कानून अब निरस्त किये जा चुके हैं।

सिसोदिया ने जेल से देश के नाम लिखा पत्र- राष्ट्र शिक्षा से आगे बढ़ेगा, जेल भेजने से नहीं

 

comments

.
.
.
.
.