नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन दिल्ली में ट्रैक्टर परेड (Tractor Rally) के दौरान किसान और पुलिसकर्मियों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद संयुक्त किसान मोर्चा 30 जनवरी यानी आज पूरे देश में सद्भावना दिवस के रूप में मना रहा है। इस मौके पर किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि दिल्ली समेत पूरे देश में जहां-जहां कृषि कानूनों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं, वहां आज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल की जाएगी। इसके साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा ने न सिर्फ आंदोलनकारियों बल्कि सभी देशवासियों से अपील की है कि वे इस एकदिवसीय भूख हड़ताल में शामिल हों।
बॉर्डर समेत आसपास के इलाकों में इंटरनेट पर रोक गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों की भूख हड़ताल में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। ऐसे में असामाजिक तत्व भीड़ का फायदा उठाकर कोई गड़बड़ी ना करें, इस बात का ध्यान रखते हुए बॉर्डर समेत आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है।
मोदी सरकार की एक चूक... और किसान आंदोलन को मिली ऑक्सीजन! जानें कैसे? भाजपा पर किसान आंदोलन को बदनाम करने का आरोप संयुक्त किसान मोर्चा ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा मिलकर किसान आंदोलन को बदनाम करने के भरसक प्रयास कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिुंसा का जिक्र करते हुए मोर्चा ने कहा कि ये भाजपा का प्लानिंग थी। इस हिंसा का सहारा लेकर किसानों आंदोलन के बदनाम किया जा रहा है। मोर्चा ने कहा कि 99 प्रतिशत लोगों किसानों ने तय रास्ते पर ही ट्रैक्टर रेली निकाली थी, लेकिन भाजपा के लोगों ने लाल किले पर जाकर उपद्रव मचाया और वहां लूटपाट की, इस घटना से संयुक्त किसान मोर्चा का कोई लेना देना नहीं है और न ही इसमें हमारा कोई आदमी शामिल था।
गांधी की पुण्यतिथि पर आज सद्भावना दिवस मना रहे हैं आंदोलनकारी किसान, करेंगे भूख हड़ताल
किसान मोर्चा ने की राकेश टिकैट की प्रशंसा बता दें कि किसान मोर्चा के ओर से डॉ. दर्शनपाल ने गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे राकेश टिकैट की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने किसान की बात आंदोलन के जरिए सरकार के सामने मजबूती से रखी है और वे लगातार सरकार का मुकाबला कर रहे हैं। बीते दिन सिंघु बॉर्डर पर किसान और स्थानिय लोगों के बीच हुई हल्की झड़प का जिक्र करते हुए किसान मोर्चा ने कहा कि ये भाजपा का प्री प्लान था, जिसके लिए पूरी तरह से बीजेपी का कार्यकर्ता जिम्मेदार हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार ने 8 यूट्यूब चैनल ब्लॉक किए
संयुक्त किसान मोर्चा का 75 घंटों का धरना शुरू: टिकैत बोले, किसानों के...
सिसोदिया का शाह को पत्र, कहा- पता लगाएं किसने रोहिंग्या को फ्लैट देने...
बलात्कार के मामले में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन के खिलाफ FIR दर्ज की...
जम्मू-कश्मीर: मतदाता सूची में बाहरी लोगों के पंजीकरण को लेकर...
26/11 जैसी साजिश! महाराष्ट्र के रायगढ़ में संदिग्ध बोट पर मिले AK 47...
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, सेहत में कोई सुधार नहीं
Janmashtami 2022: बॉलीवुड के इन गानों के बिना अधूरा है जन्माष्टमी का...
नीतीश मंत्रिमंडल में दागियों को शामिल करने पर पार्टी में असंतोष, MLA...
जिसे सौंप गया था परिवार की जिम्मेदारी, वही दोस्त निकला सास-बहू का...