Saturday, Jun 03, 2023
-->
farmers held mahapanchayat on yamuna expressway against all three authorities

तीनों प्राधिकरण के खिलाफ किसानों ने यमुना एक्सप्रेसवे पर की महापंचायत

  • Updated on 10/14/2022

नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली से सैकड़ों की संख्या में किसान धरना स्थल पर पहुंचे और जमकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान तीनों प्राधिकरण के खिलाफ किसानों ने जमकर हल्ला बोला। इस दौरान कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने किसानों का एक तरफ कर ट्रैफिक सुचारू करवाया। 

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के किसानों की समस्याओं को लेकर वह तीनों प्रधान प्राधिकरण से लंबे समय से वार्ता करते आए हैं, लेकिन उन्हें हर बार आश्वासन मिलता है। शुक्रवार को तीनों प्राधिकरण के खिलाफ एक महापंचायत का ऐलान किया गया और धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्राधिकरण की नीतियों से प्रभावित किसान इस महापंचायत में पहुंचे हैं और प्राधिकरण के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया है। पवन खटाना ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा किसानों को अभी तक 64 प्रतिशत बढ़ा हुआ मुआवजा नहीं दिया गया है। इसको लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया गया है, लेकिन हर बार अधिकारी आश्वासन देते हैं। साथ ही 6 प्रतिशत आवासीय भूखंड भी किसानों के नहीं दिए गए हैं।

मांगे नहीं मानी तो करेंगे दिल्ली कूच
किसानों ने कहा साथ ही जेवर एयरपोर्ट भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिला है। इन सभी मांगों को लेकर तीनों प्राधिकरण के खिलाफ हल्ला बोर्ड प्रदर्शन किया गया। पवन खटाना ने कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं मानी जाएंगी तो वह या तो दिल्ली कूच करेंगे या लखनऊ कूच करेंगे, लेकिन अब प्राधिकरण के आश्वासन से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए वरना भारतीय किसान यूनियन टिकैत एक बड़ा आंदोलन करेगी। किसानों के आंदोलन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। सुबह से ही ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर किसान धरना स्थल पर पहुंचने शुरू हो गए। इस दौरान 400 पुलिसकर्मियों को इस महापंचायत में तैनात किया गया है। खबर लिखे जाने तक प्राधिकरण और किसानों में वार्ता जारी थी। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.