नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक ओर जहां दर्जनभर राज्यों को किसान नए कृषि कानूनों (New farm laws) का विरोध कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हरियाणा (Haryana) के कुछ किसान संगठन इस कानून के समर्थन में आ गए हैं। हरियाणा से 20 किसान के समूहों ने इस मामले में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) से मुलाकात की।
इन किसानों ने खुद को प्रगतिशील किसानों का प्रतिनिधिमंडल बताया। पद्मश्री कमल सिंह चौहान की अगुवाई में इन किसानों ने कृषि मंत्री से मुलाकात की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार नए कानूनों के कुछ प्रावधानों में संशोधन कर सकती है। लेकिन उन्हें रद्द करना सही नहीं है। इन किसानों ने खुद को किसान उत्पादक संघों का प्रतिनिधि बताया। इस प्रतिनिधिमंडल में भछारतीय किसान यूनियन (अतर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतर सिंह संधू भी शामिल थे।
आंदोलन में शामिल किसानों के लिए दिलजीत दोसांझ ने दान किए 1 करोड़ रुपए, सरकार से की ये मांग
'आंदोलन करने वाले किसानों को किया गया गुमराह' प्रोग्रेसिव फार्मर क्लब सोनीपत के अध्यक्ष कंवल सिंह चौहान ने कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद कहा कि आंदोलन करने वाले किसानों को गुमराह किया जा रहा है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री ने कई बार एमएसपी और मंडी सिस्टम को लेकर आश्वासन दिया है। इसलिए किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है।
आज 11 से 3 बजे तक भारत बंद बता दें कि नए कृषि कानूनों (New farm laws) का विरोध कर रहे किसानों ने आज भारत बंद (Bharat bandh) का आह्वान किया है। किसानों ने पूरे देशवासियों ने आज भारत बंद का समर्थन करने की अपील की हैा। आज सुबह 11 बजे से 3 बजे तक भारत बंद का ऐलान किया गया है।
किसानों ने अगर इन 5 नेशनल हाईवे रोके तो राज्यों में जरूरी सामान की हो जाएगी भारी किल्लत….
किसानों को समर्थन दे रही 24 पार्टियां किसानों के इस भारत बंद को 24 सियासी पार्टियों का समर्थन हासिल है। सोमवार को खुद दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने सिंघू बॉर्डर पहुंच कर किसानों से बात की और उनको समर्थन दिया। इसके साथ ही ये भी कहा कि भारत बंद के दौरान देशभर में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
इसके साथ ही ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन (एआईआरएफ) ने सोमवार को प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा नए कृषि कानूनों के विरोध में आठ दिसंबर को बुलाए गए‘‘भारत बंद‘’को अपना समर्थन दिया है। एआईआरएफ के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा ने सिंघु बॉर्डर जाकर प्रदर्शनकारी किसानों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि रेलवे यूनियन के सदस्य इस लड़ाई में उनके साथ हैं।
ये भी पढ़ें...
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने पर अड़े किसानों को लिया गया हिरासत में
20 विपक्षी दलों के बहिष्कार के बीच पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन का...
दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को लिया हिरासत में, विपक्ष ने...
‘सेंगोल' स्थापना पूजन में सिर्फ दक्षिण के ब्राह्मण गुरुओं को बुलाना...
सत्येंद्र जैन से अस्पताल में मिले अरविंद केजरीवाल
नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह किसी राजा के राज्याभिषेक जैसा: वाम दल
पहलवानों के समर्थन में दिल्ली को ओर बढ़ रहे कई किसान नेताओं को हिरासत...
IIFA 2023: लुंगी पहनकर खूब नाचे सलमान खान, इन सितारों ने भी मंच पर...
‘आत्ममुग्ध तानाशाह प्रधानमंत्री' ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया :...
वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नए संसद भवन का उद्घाटन, सेंगोल स्थापित
नए संसद भवन के उद्घाटन के चलते केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो...