Sunday, Dec 10, 2023
-->
farmers-protest-60-duty-magistrate-deployed-at-gurugram-faridabad-toll-plaza-kmbsnt

किसान आंदोलन: गुरुग्राम से NH-48 तक सुरक्षाकर्मियों संग 60 मजिस्ट्रेट की तैनाती के आदेश

  • Updated on 12/12/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नए कृषि कानूनों (New farm Laws)  का विरोध कर रहे किसान आज शनिवार से सभी टोल प्लाजा को फ्री करने जा रहे हैं, इसके साथ ही  उन्होंने दिल्ली-जयपुर हाइवे को ठप करने की चेतावनी भी दी है। हरियाणा के किसान किसान भी इस आंदोलन में बढ़ चढ कर हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में दिल्ली से लगने वाले हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।

आज किसान दिल्ली जयपुर हाइवे ब्लॉक करेंगे। साथ ही जिला कलेक्टर और बीजेपी नेताओं के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी है। ऐसे में पुलिस पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है। पंजाब और राजस्थान से किसान दिल्ली की ओर निकल पड़े हैं। ऐसे में गुरुग्राम के कलेक्टर अमित खत्री ने अलग-अलग संवेदनशील इलाकों में 60 ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की तैनाती के आदेश दिए हैं। गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों से लेकर एनएच-48 पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट्स तैनात रहेंगे। सुरक्षा के लिहाज से करीब 2500 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। 

किसान आंदोलन को गलत तरीके से पेश कर चीन-पाकिस्तान फैला रहे नफरत का प्रोपेगेंडा

पुलिस आयुक्त बॉर्डर जाकर खुद देख रहे सुरक्षा व्यवस्था
वहीं दिल्ली जाने वाले रास्तों पर 24 घंटे चैकिंग की जा रही है। वहीं नई दिल्ली को जाने वाले रास्तों पर आधा-आधा किनी की दूरी पर पिकेट लगाकर चैकिंग की जा रही है। जबकि जंतर-मंतर के अलावा केन्द्र गृहमंत्री अमित शाह व प्रधानमंत्री आवास की सुरक्षा को भी कड़ा कर दिया गया है।  दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव भी सुरक्षा व्यवस्था पर दिनभर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस आयुक्त बॉर्डर जाकर खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।

किसानों ने खारिज किया सरकार का प्रस्ताव, 12 को होगा हाइवे जाम तो 14 को देशव्यापी प्रदर्शन

दिल्ली के प्रमुख 5 बॉर्डर जाम करने की चेतावनी
पुलिस आयुक्त ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो क्रॉफ्रेंस के जरिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। किसानों ने धमकी दी थी कि वह दिल्ली के अन्य बॉर्डर दिल्ली-जयपुर हाइवे पर धारूहेड़ा, बदरपुर बॉर्डर व गाजीपुर बॉर्डर समेत दिल्ली के प्रमुख पांच बॉर्डरों को जाम कर देंगे। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसानों की धमकी को देखते हुए दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। दिल्ली-गुरुग्राम रोड पर रजोकरी बॉर्डर पर वीरवार तक जहां 30 से 40 पुलिसकर्मी तैनात थे। शुक्रवार को यहां पर पुलिसकर्मियों की संख्या को बढ़ाकर 90 से ज्यादा कर दिया गया है।

 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.