Saturday, Mar 25, 2023
-->
farmers protest new farm laws rajnath singh farmers day kmbsnt

किसान दिवस पर भी जारी है आंदोलन, गाजीपुर बॉर्डर पर हुआ हवन

  • Updated on 12/23/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज किसान दिवस (Farmers Day) के दिन नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) का विरोध कर रहे किसानों का आंदोलन 28वें दिन में प्रवेश कर चुका है। हाड कंपा देने वाली ठंड में टेंट और अलाव के सहारे बैठे किसानों के हौंसले कम नहीं हुई हैं। वो आज भी अपनी मांगों पर पहले जैसे ही अड़े हुए हैं।  

Live Updates-

  • दिल्ली: किसान विरोध प्रदर्शन के कारण नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली आने के लिए चिला और गाज़ीपुर सीमाएं बंद हैं। दिल्ली पुलिस।
  • गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने किया हवन
  • सिंघु (दिल्ली-हरियाणा) बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारी ने बताया, "जो चिट्ठी सरकार ने भेजी है आज उसका जवाब दिया जाएगा। हम 24 घंटे बात करने के लिए तैयार हैं लेकिन वे बात नहीं करना चाहते क्योंकि उनके मन में खोट है।"
  • वहीं आज के दिन केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने किसानों को शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि  किसान दिवस पर, मैं देश के किसानों को शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने देश को खाद्य सुरक्षा प्रदान की है। कुछ किसान खेत कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ उनसे बातचीत कर रही है। मुझे उम्मीद है कि वे  जल्द ही अपना आंदोलन समाप्त करेंगे। 
  • वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के दिग्गज नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन! आज भाजपा के राज में देश के इतिहास में एक ऐसा ‘किसान दिवस’ आया है, जब उत्सव के स्थान पर देश का किसान सड़कों पर संघर्ष करने पर मजबूर है. भाजपा किसानों का अपमान करना छोड़े क्योंकि ‘देश का किसान, भारत का है मान’.
  • बॉर्डर पर किसानों की संख्या बढ़ रही है, वहीं सरकार को उम्मीद है कि जल्दी ही कोई न कोई हल निकाल लिया जाएगा। 
  • मंगलवार को सिंघु बॉर्डर पर डटे किसानों ने पीएम मोदी को खून से चिट्ठी लिखकर कानून वापस लेने की मांग की।  वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने मंगलवार को जाम लगा दिया। जिसे बाद में पुलिस से बातचीत के बाद खोला गया। 
  • वहीं किसानों ने आज किसान दिवस के दिन ही आंदोलन तेज करने की तैयारी शुरू कर दी है। कई किसान दिल्ली बॉर्डर की ओर कूच कर रहे हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.