नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नए कृषि कानूनों (New farm Laws) के खिलाफ आज किसानों के विरोध प्रदर्शन (farmers Protest) का 12वां दिन हैं। दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border) पर किसान जमें हुए हैं, वहीं इसी बीच आज यानी सोमवार सुबह जब हापुड़ में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ता किसानों को समर्थन देने के लिए जुलूस निकालने की तैयारी करने लगे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सपा कार्यकर्ताओं को फ्रीगंज रोड, कचहरी के बाहर से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान इन कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे बाजी की।
बता दें कि दिल्ली में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस के अतिरिक्त रिजर्व बाटलियन, आरएएफ और अर्धसैनिक बलों के जवानों की 50 से अधिक अतिरिक्त कंपनियों ने मोर्चा संभाल लिया है। किसान दिल्ली की सीमा में प्रवेश न कर सकें इसलिए हरियाणा और यूपी से दिल्ली में प्रवेश के सभी रास्तों पर तीन लेयर के बैरियर लगाए गए हैं। हरियाणा और यूपी पुलिस भी अलर्ट पर है।
आंदोलन में शामिल किसानों के लिए दिलजीत दोसांझ ने दान किए 1 करोड़ रुपए, सरकार से की ये मांग
सीएम केजरीवाल पहुंचे सिंघू बॉर्डर वहीं दिल्ली बॉर्डर पर किसान लगातार जमे हुए हैं। 8 दिसंबर यानी कल किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है। किसानों को कई विपक्षी दलों का समर्थन मिल रहा है। दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक भी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ किसानों को समर्थन देने आज सिंघू बॉर्डर के पास स्थित गुरु तेग बहादुर स्मारक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि हम किसानों की हर मांग का समर्थन करते हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि किसानों की समस्या और मांगें मान्य हैं। मेरी पार्टी और मैं शुरू से ही उनके साथ खड़े हैं। अपने विरोध प्रदर्शन की शुरुआत में, दिल्ली पुलिस ने 9 स्टेडियमों को जेल में बदलने की अनुमति मांगी थी। मुझ पर दबाव डाला गया लेकिन मैंने अनुमति नहीं दी।
हमारी पार्टी देशभर में करेगी भारत बंद का समर्थन- केजरीवाल हमारी पार्टी, विधायक और नेता तब से किसानों को सेवादारों के रूप में सेवा दे रहे हैं। मैं यहां सीएम के रूप में नहीं बल्कि 'सेवादार' के रूप में आया हूं। किसान आज मुसीबत में हैं, हमें उनके साथ खड़ा होना चाहिए। AAP 8 दिसंबर भारत बंद का समर्थन करती है, पार्टी कार्यकर्ता पूरे देश में इसमें भाग लेंगे।
किसानों ने अगर इन 5 नेशनल हाईवे रोके तो राज्यों में जरूरी सामान की हो जाएगी भारी किल्लत….
सिंघू बार्डर से होने वाली हर फोन कॉल्स पर दिल्ली पुलिस की पैनी नजर बता दें कि सिंघू बार्डर से होने वाली हर फोन कॉल्स पर दिल्ली पुलिस की पैनी नजर है। इसके लिए पुलिस ने आंदोलन स्थल पर कई तरह के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। पुलिस यहां पर आने और जाने वाली हर फोन कॉल्स पर पैनी नजर रख रही है। दिल्ली पुलिस के साइबर सेल की करीब आधा दर्जन टीमें इस प्वाइंट पर दिन रात काम कर रही हैं। लाखों फोन कॉल्स में से संदिग्ध फोन कॉल्स की लिस्टिंग कर इसकी पूरी डिटेल आला अधिकारियों तक भेजी जा रही है।
ये भी पढ़ें...
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने पर अड़े किसानों को लिया गया हिरासत में
PAK: जबरन मुसलमान बनाई गई हिंदू लड़की को कोर्ट ने घर भेजने से किया...
बेटी सुप्रिया सुले बनी शरद पवार की उत्तराधिकारी, बनाया NCP का...
मणिपुरः शांति बहाली की दिशा में गृहमंत्री का बड़ा कदम- मदद के लिए...
अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज, कहा- विदेश में देश की आलोचना करना...
विमान हादसे के बाद लापता चार बच्चे 40 दिन बाद अमेजन के जंगलों में मिले
कुछ दिन और झुलसाएगी गर्मी, जानें दिल्ली में कब होगी मॉनसून की एंट्री
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...