नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के दौरान हुई हिंसा हिंसा को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी DM और SSP को आदेस दिया है कि प्रदेश से किसानों का धरना खत्म कराने का आदेश दिया है। शासन के इस निर्देश के बाद गाजियाबाद के DM ने गाजीपुर धरना स्थल को खाली करने का आदेश जारी कर दिया है।
लगभग दो महीने से किसान आंदोलन का केंद्र बना गाजीपुर उत्तर प्रदेश में ही आता है। किसान संगठन के प्रवक्ता राकेश टिकैत यही से आंदोलन का संचालन करते है। योगी आदित्यनाथ सरकार के आदेश के बाद से गाजीपुर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों का जमावड़ा देखा जा रहा है।
इधर दिल्ली पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने लाल किले पर झंडा फहराने के मामले में 21 लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है, तो वहीं गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur border) पर देर रात अचानक पुलिस बलों की संख्या में इजाफा कर दिया गया और धरना स्थलों वाली जगह की बिजली काटे जाने के बाद से यहां पुलिस कार्रवाई की आशंका नजर आने लगी है।
Tractor Rally Violence: दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा- हमने संयम बरता, किसानों ने विश्वासघात किया
किसी भी वक्त हो सकती है टिकैती की गिरफ्तारी पुलिस की यहां बढ़ती गतिविधि को देख ऐसा लगने लगा कि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत की गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है। मालूम हो कि ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के मामले में टिकैत के खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज कर चुकी है, ऐसे में किसी भी वक्त टिकैत की गिरफ्तारी हो सकती है।
किसान संगठनों ने बजट के दिन संसद मार्च की योजना की रद्द, बनाई आगे की रणनीति
सरकार कर रही है डर फैलाने की कोशिश- टिकैत धरना स्थल पर अचानक पुलिस बलों की संख्या में बढोतरी और बिजली काटने की घटना को राकेश टिकैत ने महज डर फैलाने की कोशिश करार दिया। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों की बिजली काट दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार को डराना बंद करना चाहिए। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे इस तरह की कार्रवाई से दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
किसान हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों से मिलेंगे गृह मंत्री अमित शाह, बढ़ाएंगे हौसला
एनओसी नेताओं के खिलाफ नामजद एफआईआर बतें दें कि दिल्ली में 26 जनवरी के दिन किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में गृह मंत्रालय अब तक कार्रवाई करने के निर्देश दे चुका है जिसके बाद दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने ट्रैक्टर परेड के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) पर साइन करने वाले सभी नेताओं के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है।
इन नेताओं के नाम हैं शामिल जिन किसान नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनमें हरपाल सिंह बूटा, दर्शन पाल, राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, वीएम सिंह, विजेंद्र सिंह, विनोद कुमार, राजेंद्र सिंह, बलवीर सिंह राजेवाल, जगतार बाजवा, जोगिंदर सिंह उगराहां और मेघा पाटेकर मुख्य रूप से हैं।
किसान आंदोलन में हुई हिंसा के लिए BJP ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार, बोले- उन्हें उकसाया गया
दिल्ली पुलिस ने दर्शन पाल को भी किया नोटिस जारी देर रात दिल्ली पुलिस ने दर्शन पाल को नोटिस जारी कर कहा कि हिंसा को लेकर क्यों ना आप के खिलाफ कार्रवाई की जाए। दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने बुधवार को कहा कि एक सुनियोजित साजिश के तहत किसान नेताओं ने भड़काऊ भाषण देकर लोगों को उकसाया और प्लानिंग के तहत राजधानी में हिंसा करवाई।
200 से ज्यादा लोग हिरासत में लाल किले पर झंडा फहराना भी नेताओं की साजिश का हिस्सा था। इसी संबंध में दिल्ली पुलिस ने लूट, हत्या, डकैती, जान से मारने की कोशिश और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में 35 एफ आई आर दर्ज की है। जिनमें 72 लोगों को अब तक नामजद किया गया है। इनमें से 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि 200 से ज्यादा लोग हिरासत में लिए गए हैं।
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
मोरबी पुल हादसा : ओरेवा ग्रुप के MD जयसुख पटेल को न्यायिक हिरासत में...
चुनाव आयोग के फैसले से पहले विधायकों की अयोग्यता पर कोर्ट का फैसला आए...
राहुल गांधी बोले - पीएम मोदी के भाषण में सच्चाई नहीं, अगर अडाणी मित्र...
फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने अडाणी समूह के साथ हाइड्रोजन साझेदारी रोकी
MCD महापौर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उपराज्यपाल सक्सेना से मांगा...
UPA का दशक घोटालों वाला, आज दुनिया आशा से भारत की तरफ देख रही: PM मोदी
संसद से हटाया गया राहुल गांधी के भाषण का हिस्सा, कांग्रेस बोली-...
B'Day Spl: जब Kareena से मिलने फिल्म के सेट पर पहुंच गईं थी सैफ की...
बेटी की शादी के लिए Smriti Irani ने बुक किया पूरा किला, देखें 500 साल...
बेहद खास है Kiara Advani के कलीरे, सिद्धार्थ के इस खास को दिया...