Thursday, Jun 01, 2023
-->
farmers protest updates 80 years old two grannies from punjab turn poster women prsgnt

किसान आंदोलन की दो धाकड़ दादियां जिन्हें 80 की उम्र में सोशल मीडिया पर मिली पहचान...

  • Updated on 12/2/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों (Farm Bill) के खिलाफ किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) आज सातवें दिन भी जोर-शोर से जारी है। आज पंजाब और हरियाणा से भी बड़ी संख्या में किसान दिल्ली आने की तैयारी में है। चूंकि सरकार और किसानों के बीच हुई बातचीत बेनतीजा रही है इसलिए किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं। 

लेकिन आज इस मामले पर एक बार फिर से बातचीत होगी। सरकार किसानों को समझाने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन सरकार की किसी भी बात का असर किसानों पर होता नजर नहीं आ रहा है। किसानों ने सरकार की ओर से पेश किए गए इन कानूनों की समीक्षा के लिए कमेटी बनाने के प्रस्ताव को खारिज करने के साथ ही साफ कर दिया है कि सरकार पहले इन तीनों कानूनों को रद्द करें।

नहीं बनी सहमति! सरकार और किसान प्रतिनिधि फिर से 3 दिसंबर को करेंगे चर्चा

इस आंदोलन में एक तरफ जहां देशभर से किसानों को लोगों का सपॉर्ट मिल रहा है तो वहीँ इस आंदोलन में महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। पंजाब के किसान परिवार की दो दादियां भी इस आंदोलन में केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरी हुई हैं। 

ये दादियां इस आंदोलन की पोस्टर वुमन बन गई हैं। ये दादियां हैं बठिंडा की मोहिंदर कौर और बरनाला की जंगीर कौर। दोनों की उम्र 80 के करीब है लेकिन दोनों में अपने परिवार और किसानों के साथ खड़े होने का कमाल का जज्बा मौजूद है। इन दोनों दादियों को सोशल मीडिया पर जोरदार सपॉर्ट मिल रहा है और ये दादियां सभी की फेवरेट हो गई हैं। 

किसान क्यों चाहते हैं MSP पर लिखित गारंटी? जानिए क्या है विरोध का बड़ा कारण…

इनमें से पहली दादी हैं, फतेहगढ़ के जांदिया गांव में रहने वाली मोहिंदर दादी। इनके परिवार के सभी पुरूष किसान आंदोलन में उतरे हुए हैं और इसके परिवार के पास 12 एकड़ जमीन है। मोहिंदर दादी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है जिसमें वह कमर झुकाकर, हाथ में भारतीय किसान यूनियन का झंडा लेकर चल रही है। 

मोहिंदर दादी किसान आंदोलनों में जाती रहती है। एक महीने पहले जब वो संगत गांव स्थित एक पेट्रोल पंप में प्रदर्शन के लिए गई थी तब उनकी यह तस्वीर ली गई थी जो अब वायरल हो गई है।

दूसरी दादी हैं, बरनाला जिले के कट्टू गांव की जंगीर कौर। जंगीर कौर दादी के पास एक एकड़ जमीन है। उनका कहना है कि वो किसानों का साथ देना चाहती हैं। वो किसानों के हक और अधिकारों के लिए उनके साथ खड़ी हैं। वो चाहती हैं कि सरकार किसानों की मांगों पर ध्यान दें ताकि उन्हें जमीने खोने का डर न हो।

ये भी पढ़ें-

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.