नई दिल्ली/अनामिका सिंह। देखों जी, पूरे देश में किसानों के हाल बडे खराब हैं। केंद्र सरकार हमारी बात मान ले और हमें करना ही क्या है। वैसे जो हमारे आग्गु कहेंगे हम वहीं बात मानेंगे। उक्त बातें पंजाब संगरूर जिले से आए गुरूचंद सिंह जोकि टिकरी बाॅर्डर पर अपने किसान साथियों के साथ डटे पडे हैं उन्होंने कही। उनका कहना था कि हमें आगे क्या करना है यह सबकुछ तय हमारे किसान नेता करेंगे जो उनका आदेश होगा वो सिर माथे हम सब रखेंगे।
कांग्रेस ने मोदी-शाह को चेताया,कहा- किसानों की नाराजगी पड़ सकती भारी
बता दें कि रविवार को भी किसानों का पंजाब व हरियाणा से टिकरी बाॅर्डर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। इसकी वजह से टिकरी बाॅर्डर से रोहतक तक लगभग 20 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। किसान अपनी मांगों को लेकर ऐसे डटे पडे हैं कि हटने का नाम नहीं ले रहे। हालांकि टिकरी बाॅर्डर पर अगर माहौल की बात की जाए तो पुलिस-प्रशासन व किसानों के बीच आपसी सामंजस्य देखने को मिला।
BJP ने एक बार फिर किसान आंदोलन को बताया राजनीति से प्रेरित, की आलोचना
किसी भी प्रकार की जोर-जबरदस्ती किसान करने की बजाय, अपने विरोध को सुर देते नजर आए। किसानों ने एक छोटा सा यहां मंच बना रखा है, जहां वो गाना गाकर जोश को बरकरार रखने की कोशिश कर रहे हैं, बीच-बीच में उनकी पीडा शब्दों का आकार ले लेती है। वो अपने साथ ट्रैक्टर-ट्राॅली व 5-6 महीने तक खत्म ना होने वाली रसद लेकर पहुंचे हैं। जैसे ही जोश ठंडा होता है उन्हीं के बीच में से एक साथी खडा होकर ‘मोदी सरकार होश में आओ’ का नारा लगा देता है और सबका जोश बढ जाता है। हालांकि इस दौरान किसान कोविड-19 के नियमों का खुलेआम उल्लंधन कर रहे हैं, किसी ने भी मास्क नहीं लगाया हुआ है।
केजरीवाल बोले- केंद्र सरकार किसानों से तुरंत बिना शर्त बात करे
अन्नदाता की बात भी मानौ सरकार पंजाब के बरनाला से आए सरदार गुरप्रीत सिंह ने कहा कि हर बात पर प्रधानमंत्री किसानों की बात करते हुए अन्नदाता कहते हैं लेकिन अन्नदाता की जायज बात नहीं मान रहे। किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। मांग क्या है सिर्फ एमएसपी की गारंटी अब क्या वो भी सरकार नहीं दे सकती।
आंदोलन पर अड़े किसान संगठन नहीं जाएंगे बुराड़ी, बताया 'खुली जेल'
इसे लोकतंत्र नहीं कहते हरियाणा के नरवाना से आए युवा किसान जसविंदर सिंह ने कहा कि इसे लोकतंत्र कहेंगे क्या जहां किसान सडक पर बैठा है। लेकिन सरकार बात मानना तो दूर सुनना भी नहीं चाहती। हम तो रसद लेकर चले हैं अब यही बैठेंगे देखते हैं कब तक बात नहीं मानी जाएगी।
शाह की शर्त किसानों को नामंजूर,गतिरोध बरकरार
सोचेंगे, कर रहे हैं ठंड में खेतों की देखभाल हिसार से आए किसान जयदेव से पूछने पर कि ठंड में आपलोग बीमार पड जाएंगे तो 75 वर्षीय बुजुर्ग किसान ने कहा कि हम खेतों की भी तो ठंड में जानवरों से देखभाल करते हैं। किसान पर मौसम का प्रभाव नहीं पडता, सोचेंगे खेत देख रहे हैं।
किसान आंदोलन पर नीति आयोग का बड़ा बयान, बोले- नहीं समझे ठीक से कानून
खेतों के साथ-साथ करते हैं देश की रक्षा रेवाडी से आए किसान भालचंद ने कहा कि हमारे जैसे किसानों के ही बेटे-बेटियां हैं जो मजबूत इरादों से देश सेवा कर रहे हैं। हमें तो आदत है कंधे पर हल और बंदूक दोनों रखने की। फिर भी हमें किसान की जगह गद्दार की तरह देखा जा रहा है।
किसान आंदोलन के प्रर्दशनकारी अभी भी दिल्ली बॉर्डर पर कर रहे हैं इंतजार
पुलिस ने बनाया तारों का बाड रविवार शाम सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चैबंद करने व बढती किसानों की संख्या को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने टिकरी बाॅर्डर पर देर शाम से तारों की बाड लगानी शुरू कर दी है ताकि उन्हें दिल्ली प्रवेश से रोका जा सके।
किसानों को दिल्ली आने से रोकने पर बोलीं शिवसेना- कृषकों के साथ आतंकी जैसा बर्ताव
ड्रोन व सीसीटीवी से नजर रविवार को सुरक्षा के मद्देनजर टिकरी बाॅर्डर मेट्रो स्टेशन के पिलर्स व अगल-बगल दिल्ली पुलिस द्वारा करीब दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। वहीं लगातार आंदोलनरत किसानों पर यहां पुलिस ड्रोन से नजर बनाए हुए है।
दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी, मायावती बोलीं- कृषि कानूनों पर पुनर्विचार करे केंद्र
किसानों को रोकने के लिए क्रेन व गाडियां तैयार दिल्ली पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि अभी तक यहां किसान शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे हैं लेकिन इन्हें आगे बढने से रोकने के लिए क्रेन व गाडियां भी तैयार हैं। यदि किसान जबरदस्ती करते हैं तो मजबूरन उन पर कार्रवाई करनी पडेगी।
विरोध-प्रदर्शन के बाद अमित शाह बातचीत को तैयार, किसान संगठन कर रहे हैं मंथन
किसानों की हो रही है स्वास्थ्य जांच प्रत्येक बाॅर्डर पर आंदोलनकारी किसानों के स्वास्थ्य की जांच का जिम्मा मेडिकल प्रेक्टिशनर एसोसिएशन ने उठाया हुआ है। हरेक बाॅर्डर पर उनके 30-30 लोगों की एक टीम किसानों का बल्ड प्रेशर, शुगर इत्यादि चैक रही है। एसोसिएशन के अध्यक्ष धन्नामल गोयल ने कहा कि हम मेडिकल कैंप लगाकर किसानों की मदद कर रहे हैं।
दिल्लीः किसान बाॅर्डर पर डटे, बिगड़े आजादपुर मंडी के हालात
दिल्ली के किसानों ने संभाला मोर्चा भारतीय किसान यूनियन दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र डागर ने बताया कि दिल्ली के किसानों ने भी चार बाॅर्डर पर मोर्चा संभाला हुआ है। हरेक बाॅर्डर पर 300 से 400 की टीम में दिल्ली के किसान मौजूद हैं, जिनका काम खाने-पीने व दवा के मैनेजमेंट को संभालना और बाहर से आए किसानों की परेशानियों को हल करना है।
पूर्व लोकसेवकों ने खुले पत्र में न्यायपालिका पर कानून मंत्री रीजीजू...
देश भर में मनाई गई रामनवमी, मप्र में 11 लोगों की मौत, बंगाल व...
क्रेडाई का रिजर्व बैंक से अनुरोध, रेपो दर में और वृद्धि न की जाए
अडाणी समूह ने तीन-चार साल में 23 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने की...
एलजी सक्सेना ने किसानों को मुफ्त बिजली बंद करने का प्रस्ताव तैयार...
ललित मोदी पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- अब पीएम मोदी के बचाव में सामने...
मालेगांव विस्फोट: लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित को आरोपमुक्त करने संबंधी...
AAP ने देश भर में शुरू किया ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर अभियान
मोदी ‘सरनेम' विवाद : ललित मोदी ने दी राहुल गांधी पर ब्रिटेन में...
Mrs Undercover का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन मोड में दिखीं राधिका...