Saturday, Sep 30, 2023
-->
farooq-abdullah-advised-pm-narendra-modi-with-giving-example-of-atal-bihari-vajpayee

वाजपेयी की मिसाल देकर फारूक अब्दुल्ला ने दी पीएम मोदी को सलाह

  • Updated on 12/6/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अटल बिहारी वाजपेयी जैसा सहनशील बनने की सलाह दी, ताकि सभी लोग उन्हें (मोदी को) स्वीकार कर सकें। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) प्रमुख ने भाजपा पर विभाजनकारी एजेंडा पर आगे बढऩे का भी आरोप लगाया।

मध्य प्रदेश: EVM की पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने के चुनाव आयोग के निर्देश

उन्होंने दावा किया, 'जब(जवाहरलाल) नेहरू ने पहली बार लाल किले पर तिरंगा फहराया था, तब उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि भविष्य में एक ऐसी पार्टी सत्ता में आएगी जो देश को बांटने की कोशिश करेगी। अंग्रेजों ने इसे (देश को) भारत एवं पाकिस्तान में बांट दिया और यदि सत्तारूढ़ पार्टी अपने विभाजनकारी एजेंडा पर आगे बढ़ती रही तो देश के टुकड़े - टुकड़े हो जाएंगे।'

अगस्ता वेस्टलैंड केस : मिशेल के वकील जोसेफ पर कांग्रेस ने की कार्रवाई

फारूक ने कहा कि भाजपा दावा करती है कि भगवान राम उनके हैं लेकिन धर्मग्रंथों के मुताबिक, 'भगवान राम समूचे ब्रह्मांड के हैं और केवल हिदुओं के नहीं हैं।'  उन्होंने मोदी को वाजपेयी जैसा सहनशील बनने की सलाह देते हुए कहा, 'वह (मोदी) प्रधानमंत्री हैं। उन्हें उस स्तर तक उठना होगा और छोटे -मोटे मुद्दों में नहीं उलझना होगा। कभी - कभी उनके बयानों के लिए मुझे अफसोस होता है।'

पाकिस्तानी यासिर शाह ने तोड़ा टेस्ट विकेट लेने में 82 साल पुराना रिकार्ड

फारूक ने कहा, 'कृपया सहिष्णुता की भावना सीखिए प्रधानमंत्री साहिब। यदि आपको यह देश चलाना है तो आपको सहनशील बनना पड़ेगा और अन्य लोगों द्वारा अपनी स्वीकार्यता सुनिश्चित करनी होगी। यदि आपको यह देश चलाना है तो सब को साथ लेकर चलना होगा। वाजपेयी जी की तरह सहनशील बनिए।' उन्होंने दावा किया कि देश नेहरू के चलते ही आज एकजुट है। 

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: लेनदेन में अहम कड़ी साबित हो सकता है मिशेल

उन्होंने यह भी कहा कि संघर्षों का हल युद्ध नहीं है। फारूक ने कहा, 'हम अपने - अपने घरों में सुरक्षित रहेंगे लेकिन जवान अपनी जान गवाएंगे। हमें चीन और पाकिस्तान के साथ युद्ध करने की जरूरत नहीं है। हम चाहते हैं कि वे देश भी तरक्की करें और समृद्ध बनें।'

केजरीवाल ने बुलंदशहर हिंसा को लेकर भाजपा पर साधा निशाना


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.