Friday, Sep 29, 2023
-->
fasting-in-support-of-wrestlers-in-katwaria-sarai-village

कटवरिया सराय गांव में पहलवानों के समर्थन में उपवास

  • Updated on 6/4/2023

नई दिल्ली। नवोदय टाइम्स। पालम 360 के अंतर्गत कटवरिया सराय गांव में आंदोलनकारी पहलवानों के समर्थन में ग्रामवासियों ने एक दिवसीय सांकेतिक उपवास रखा। ग्रामीणों ने सुबह 10 बजे से शाम को पांच बजे तक यह उपवास किया। उपवास कार्यक्रम में कटवरिया सराय गांव के अलावा बेर सराय, नेब सराय, लाडो सराय, मुनीरका और अन्य गांवों के सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। 
इतिहास के अवशेष, पुराना किला में अभी भी हैं शेष

पहलवानों को न्याय मिलने तक मजबूती से खड़े रहेंगे : सोलंकी
इस मौके पर पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि यह पहलवान जिस दिन आकर जंतर मंतर पर बैठे थे उसी दिन से पालम 360 इनके साथ मज़बूती से खड़ी है और जब तक उनको न्याय नहीं मिल जाता इनके साथ मज़बूती से खड़ी रहेगी। उन्होने कहा कि कल कुरुक्षेत्र की पंचायत में हमने 9 जून तक का सरकार को अल्टीमेटम दिया है। सरकार 9 जून तक भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करे और पहलवानों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे वापस ले। इसके अलावा पहलवानों के सारे मुद्दों को सुलझाए अन्यथा देश भर के सभी लोग इन पहलवानों को जंतर मंतर पर बिठाने जाएंगे अगर पुलिस और सरकार रोकने की कोशिश करेगी तो वही से जेल भरो आंदोलन की शुरुआत की जाएगी और देश व्यापी आंदोलन की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंतर्गत जंतर मंतर पर 10 जून को देश भर के लोग पहुंचेंगे तो दिल्लीवालों की ज़्यादा ज़िम्मेदारी बनती है आप सब भी अपने अपने गांवों से भारी तादाद में महिलाओं व युवाओं को लेकर वहां पहुंचे और सरकार पर दबाव बनाने का काम करें ताकि पहलवानों को इंसाफ़ मिल सकें। इस दौरान चौधरी नरेश प्रधान लाडोसराय 96, राजीव कुमार निगम पार्षद, धर्मराज पवार, हौज़ रानी से हाजी, शान्ति स्वरूप मुनीरका, सतवीर सोलंकी आदि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.