Thursday, Jun 01, 2023
-->
fearing-again-the-speed-of-corona-infection-78-new-infected-found-in-24-hours

फिर डरा रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 78 नए संक्रमित

  • Updated on 6/22/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव जारी है, स्थिति यह है कि एक दिन में 50 से अधिक मरीज मिल रहे है। बीते 24 घंटे में 78 लोग कोरोना की चपेट में आए है। इनमें से पांच मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा बुधवार को 50 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 342 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग भी हुआ अलर्ट
कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जून के तीसरे सप्ताह से कोरोना संक्रमण में उछाल देखने को मिल रहा है। नए संक्रमितों की संख्या में 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटों में 78 नए मरीज मिले हैं। मंगलवार को 55 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी। जून माह में अब तक 660 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है। बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। एसीएमओ डॉ. सुनील त्यागी के अनुसार मरीजों को भर्ती करने के लिए अस्पतालों में बेड आरक्षित है। बेड की कमी नहीं होगी। 

अन्य बीमारी से ग्रस्त मरीज हो रहे संक्रमित 
संक्रमितों मरीजों में जून माह में अब तक एक दर्जन से अधिक मरीज भर्ती भी हो चुके है। जिनका उपचार के बाद वह स्वस्थ हुए। बुधवार को भी 5 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करवाना पड़ा है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि जो मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए हैं, उन्होंने सर्जरी या अन्य स्वास्थ्य कारणों से कोरोना जांच करवाई थी, जो पॉजिटिव आई। कोरोना जांच पॉजिटिव होने के बाद वह खुद ही अस्पतालों में भर्ती हुए हैं, उनमें कोरोना संक्रमण के गंभीर लक्षण नहीं हैं। विशेषज्ञ संक्रमण की चपेट में आने का कारण शरीर की इम्युनिटी पावर कम होना बताते है। 

मरीजों के गंभीर होने की आश्ंाका कम 
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। फि लहाल किसी मरीज में कोरोना के गंभीर लक्षण सामने नहीं आए हैं। जिले में शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन हो चुका है और लाखों लोगों को प्रीकॉशनरी डोज भी लगाई जा चुकी है। ऐसे में संक्रमण के गंभीरता होने की आश्ंाका कम है। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल को अपनाना जारी रखना होगा।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.