नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना (Coronavirus) के नए स्ट्रेन से शेयर बाजार (Share Market) सहम उठा। इससे बाजार की चाल पलट गई। पिछले कुछ हफ्तों से रोजाना ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बनाने वाला बाजार एक ही झटके में नीचे आ गिरा। बैंक, मैटल, ऑटो सहित सभी सैक्टर के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली (बिक्री) दिखी। देखते-देखते मंदडिय़ों ने बाजार को अपनी गिरफ्त में ले लिया, बिकवाली दबाव का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एन.एस.ई. के किसी भी सैक्टर का सूचकांक हरे निशान में बंद नहीं हो सका।
वायरस के नए स्ट्रेन के सामने आने से डर का माहौल ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के सामने आने से डर का माहौल है। पिछले कुछ हफ्तों में इस नए स्ट्रेन से ब्रिटेन में कोराना के संक्रमण में तेज उछाल देखने को मिला है। वहां की सरकार ने क्रिसमस के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।
रविवार से सख्त पाबंदियों के साथ लॉकडाऊन लागू किया गया है। गैर-जरूरी वस्तुओं की दुकानें और प्रतिष्ठान भी बंद कर दिए गए हैं।
सैंसेक्स और निफ्टी हुए क्रैश शेयर बाजार को डर है कि अगर यह वायरस काबू में नहीं आया तो आॢथक रिकवरी पर ब्रेक लग सकता है। इसी डर के चलते सोमवार को सैंसेक्स और निफ्टी क्रैश कर गए। सैंसेक्स 3 प्रतिशत और निफ्टी 3.14 प्रतिशत गिर गया। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एल. एंड टी. सबसे आगे रहा। इसमें 2.38 प्रतिशत गिरावट आई।
सिप्ला, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, इंफोसिस, जे.सी.ए.एल. टैक, एच.डी.एफ.सी. बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी बड़ी गिरावट आई। गेल 2 प्रतिशत से ज्यादा गिर गया। टाटा मोटर्स, एम. एंड एम., डिवीज लैब, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक और ओ.एन.जी.सी. अन्य गिरने वाले शेयर रहे।
गिरावट से निवेशक डरे इस गिरावट से निवेशक डर गए है। इससे पहले बाजार के प्रमुख सूचकांक लगातार चढ़ रहे थे। सैंसेक्स में निचले स्तर से सैंसेक्स 82 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ चुका है। 2020 में इसमें 13 प्रतिशत से तेजी आई है। निवेशक जानना चाहते हैं कि बाजार में आई गिरावट क्या आगे भी जारी रहेगी? इस बारे में बाजार के स्वतंत्र विश्लेषक अंबरीश बालिगा ने कहा, ‘‘यह कहना मुश्किल है कि बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया है यह करैक्शन की शुरूआत है।
पक्के तौर पर वैल्यूएशन बहुत बढ़ गई थी।’’कुछ जानकारों का मानना है कि बाजार का कुल सैंटीमैंट अब भी मजबूत दिख रहा है। हालांकि निवेशक कुछ मुनाफावसूली कर सकते हैं। के.आर. चोकसी इनवैस्टमैंट के ग्रुप मैनेजिंग डायरैक्टर देवेन चोकसी ने कहा, ‘‘मेरा मानना था कि मौजूदा स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली देखने को मिलेगी। हालांकि बाजार की रोजाना चाल को देखकर बहुत परेशान नहीं होना चाहिए। हम दिसम्बर के अंत की तरफ बढ़ रहे है, इसलिए बाजार में कुछ बिकवाली दिख सकती है।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
बिधूड़ी की टिप्पणी : दानिश अली की चेतावनी के बीच विपक्षी दलों ने बनाई...
ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सुपरटेक प्रमुख अरोड़ा की याचिका...
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने कमर कसी, अनुराग ढांडा ने किया...
शाह और नड्डा से मिले कुमारस्वामी, NDA में शामिल हुई जद (एस)
भाजपा नेता बिधूड़ी बयान प्रकरण पर मायावती से ज्यादा अकाश आनंद ने...
बिधूड़ी टिप्पणी के बीच BJP नेता हर्षवर्धन की हंसी का वीडियो वायरल, दी...
Asian Games: भारतीय खिलाड़ियों से चीन का भेदभाव, भारत का मुंहतोड़ जवाब
बिधूड़ी प्रकरण को लेकर लालू यादव का PM मोदी पर कटाक्ष- यह ‘अमृतकाल'...
दानिश अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के बयान को लेकर PM मोदी और RSS पर...
डूसू चुनाव: मतदान जारी, वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे छात्र