Thursday, Mar 30, 2023
-->
feminist-organization-writes-letter-to-news-channels-who-doing-witch-hunt-against-rhea-prsgnt

रिया चक्रवर्ती के 'मीडिया ट्रायल' पर कई संगठनों व हस्तियों ने नाराजगी जताते हुए लिखा खुला खत...

  • Updated on 9/15/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती का जिस तरफ से मीडिया ट्रायल किया जा रहा है और इस पूरे ट्रायल को एक महिला के चरित्र के साथ समाज के सामने दिखाया जा रहा है उसे लेकर कई संगठनों ने और बड़े नामचीन लोगों ने एक खत लिखा है। 

ये खत न्यूज़ मीडिया के नाम लिखा गया है जिसमें रिया को विलेन बताने, उसके चरित्र, अधिकारों, गरिमा और मानवीय शालीनता  करने और बेगुनाह को समाज के सामने गुनहगार बताने के खिलाफ लिखा गया है। इस खत पर बड़े फ़िल्मी सितारों सहित कई बड़े संगठनों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं। 

बड़ा खुलासा: रिया ड्रग्स डीलिंग के लिए इस्तेमाल करतीं थीं अपनी मां का फोन, NCB को मिली कई चैट्स!

क्या है इस पत्र में…
इस खत में कहा गया है कि मीडिया जिस तरह से रिया के पीछे पड़ी है और उसे चुड़ैल बताया जा रहा है उसे लेकर मीडिया की नैतिकता पर सवाल खड़ा होता है। एक महिला की गरिमा को बनाये रखने के बजाय उसपर हमला बोला जा रहा है। मीडिया उस महिला की निजता का उल्लंघन कर रही है और झूठे आरोपों पर दिन-रात काम करने में लगे हैं।

हजारों लोगों ने किये साइन 
इस खत पर मीडिया के आक्रामक और विच हंटिंग वाले रवैये को लेकर 60 संगठनों और 2500 से ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। ये पत्र मेडियम.कॉम पर 14 सितंबर को फेमिनिस्ट वाइसेस के अकाउंट से पोस्ट किया गया है।  इस खुले खत पर साइन करने वालों में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, जोया अख्तर और गौरी शिंदे समेत कई एक्टिविस्ट और फिल्म स्टार लोग शामिल हैं।

सुशांत केस में NCB के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, शोविक के पेडलर दोस्त सूर्यदीप की हुई गिरफ्तारी

पुरुषों पर अलग नज़र 
वहीँ, इस खुले खत में फिल्म इंडस्ट्री के पुरूष कलाकारों जिनमें सलमान खान और संजय दत्त भी शामिल हैं उनके मामले को लेकर मीडिया का नरम, दयालु और सम्मानजनक रूख अपनाने पर भी बात की गई है और कहा गया है कि मीडिया का ये दोहरा रूख गलत है। एक महिला को लेकर इस तरह का डबलस्टेंडर अपनाना गलत है। 

खत में कहा गया है कि रिया पर उसके परिवार को निशाना बनाना और सोशल मिडिया के माध्यम से लोगों को उकसाना, उनकी गिरफ्तारी को अपनी जीत बताना गलत है।

यहां पढ़े सुशांत केस से जुड़ी खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.