Wednesday, Mar 29, 2023
-->
fever-dengue-wreaks-havoc-in-firozabad-50-people-died-icmr-engaged-in-investigation-prshnt

UP: फिरोजाबाद में बुखार-डेंगू का कहर तेज, अब तक 50 लोगों की मौत, जांच में जुटी ICMR

  • Updated on 9/3/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसी बीच उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में वायरल और डेंगू बुखार लोगों की जान ले रहा है। इन बिमारियों के कारण अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है। इस मामले में जिलाधिकारी ने मामले में लापरवाही बरतने पर तीन चिकित्सकों को निलंबित कर दिया है। वायरल और डेंगू बुखार से हो रही मौतों की जांच के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद का 11 सदस्यीय दल फिरोजाबाद पहुंच गया है और बुखार के कारणों का पता लगा रहा है और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ 18 सदस्यीय चिकित्सकीय टीम भी जांच में जुटी है।

मंगलवार से शुरू हुई बारिश बना रही दिल्ली मे रिकॉर्ड

कोरोना के 45,352 नए मामले
बता दें कि दूसरी ओर भारत में कोविड-19 के 45,352 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,29,03,289 हो गई। वहीं, लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 366 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,39,895 हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,99,778 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.22 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 10,195 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.45 प्रतिशत है।

कक्षा दो पास और बीए फेल युवक अमेजॉन के एजेंटों के कर रहे थे होश फाख्ता

23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे आंकड़े
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.