नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हार्वर्ड विश्वविद्यालय जाने के लिए विदेश मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार कर रहीं दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की कार्यशाली की कमी महसूस हो रही है। डीसीडब्ल्यू ने यहां जारी बयान में कहा कि अमेरिका स्थित हार्वर्ड विश्व विद्यालय ने मालीवाल को अपने वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करने के लिए मालीवाल को आमंत्रित किया है। इससे संबंधित फाइल दिल्ली सरकार ने 16 जनवरी को भेजी गई जहां से उसे 18 जनवरी को मंजूरी के लिए दिल्ली के उप राज्यपाल वी.के.सक्सेना को भेजा गया। बयान के मुताबिक उप राज्यपाल कार्यालय ने आठ फरवरी को मालीवाल को अमेरिका जाने की अनुमति दी, लेकिन साथ ही कहा कि वह इस संबंध में विदेश मंत्रालय से अनुमति लें।
निवेशक सम्मेलन में नजर नहीं आए गौतम अदानी, अमित शाह बोले- यूपी में अनुकूल माहौल
सुषमा स्वराज जी बहुत याद आ रही है। विदेश मंत्री रहते हुए उनने 135 करोड़ भारतीयों को परिवार माना और सबके एक ट्वीट पे मदद करती थीं। मुझे बेटी जैसा मानतीं थीं। दुख है विदेश मंत्रालय मेरी Harvard में बोलने की फाइल रोक के बैठा है। मेरे साथ ऐसा हो रहा है तो आम जनता का क्या होता होगा… pic.twitter.com/q0lizFxy2L — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 10, 2023
सुषमा स्वराज जी बहुत याद आ रही है। विदेश मंत्री रहते हुए उनने 135 करोड़ भारतीयों को परिवार माना और सबके एक ट्वीट पे मदद करती थीं। मुझे बेटी जैसा मानतीं थीं। दुख है विदेश मंत्रालय मेरी Harvard में बोलने की फाइल रोक के बैठा है। मेरे साथ ऐसा हो रहा है तो आम जनता का क्या होता होगा… pic.twitter.com/q0lizFxy2L
मालीवाल के मुताबिक फाइल राजनीतिक मंजूरी के लिए विदेश मंत्रालय को भेजी गई, लेकिन उन्हें मंत्रालय से कोई जवाब नहीं मिला। डीसीडब्ल्यू ने कहा, ‘‘सम्मेलन 11 फरवरी को है और ऐसे में उसमें शामिल होने के लिए समय नहीं बचा है।'' मालीवाल ने यह मुद्दा ट्विटर पर भी उठाया और कहा कि वह पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की कार्यशैली की कमी महसूस कर रही हैं।
संसद में निर्बाध पहुंच बहाल करें : एडिटर्स गिल्ड ने लोस, रास के पीठासीन अधिकारियों को लिखा
उन्होंने कहा कि वह हर भारतीय को अपने परिवार का सदस्य मानती थी और उन्हें खुद अपनी बेटी मानती थीं। उन्होंने मंत्रालय द्वारा उनकी यात्रा पर अपनाए गए रुख पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘यह दुखद है कि आज विदेश मंत्रालय फाइल पर बैठ गया है और न इनकार कर रहा है और न ही मंजूरी दे रहा है। अगर सुषमा जी होतीं तो ऐसा कभी नहीं होता।''
चीन की कंपनी अलीबाबा ने पेटीएम में अपनी शेष हिस्सेदारी 1,360 करोड़ रुपये में बेची
मालीवाल ने कहा, ‘‘सुषमा जी विदेश में रह रहे भारतीयों की ट्वीट करने भर से मदद कर देती थीं, आज मुझे प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय में बोलने का मौका मिला है, लेकिन मंत्रालय मेरी फाइल को मंजूरी नहीं दे रहा है।'' डीसीडब्ल्यू ने बयान में आरोप लगाया कि यहां तक 10 दिन पहले भी मालीवाल को दुबई में आयोजित ‘‘ स्ट्रॉन्ग सिटिज समिट' में भी बोलने की मंजूरी विदेश मंत्रालय द्वारा नहीं दी गई थी। गौरतलब है कि हार्वर्ड विश्वविद्यालय में 11 और 12 फरवरी को ‘‘ दुष्टिकोण 2047 : भारत की आजादी के 100 साल'' शीर्षक पर सम्मेलन आयोजित किया गया है।
भाजयुमो के दिल्ली अध्यक्ष वासु रुखर निष्कासित, दिल्ली महिला आयोग भी सक्रिय
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया, स्थिति का...
देश का एक ऐसा गांव जहां पैदा होते ही हो जाती है बच्चे की मौत, 500...
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में आया नया अपडेट, ये खास फीचर्स हुआ शामिल
रेल हादसे में 261 की मौत, राहत एवं बचाव कार्य में वायुसेना के विमान...
हाई कोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे...
ओडिशा ट्रेन एक्सिडेंट इतिहास की भीषण दुर्घटना में से एक, पढ़ें कब- कब...
BJP ने बालासोर ट्रेन हादसे के बाद शनिवार को सरकार का वर्षगांठ...
रेल मंत्री ने रेल दुर्घटना स्थल का दौरा किया, कहा- राहत एवं बचाव...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...