Saturday, Sep 30, 2023
-->
film-83-ranveer-singh-video-goes-viral-in-social-media

फिल्म '83' के सेट से वायरल हुआ रणवीर का लुक, देखें Video

  • Updated on 4/6/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपने स्टाइलिश फैशन  कपड़ो को लेकर हमेशा मीडिया में रहने वाले रणवीर सिंह एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर सिहं क्रिकेट ग्राउंड में अपने फैंस को फ्लाइंग किस देते हुए नजर आ रहे हैं। फैन्स का रणवीर को लेकर एक्साइटमेंट वीडियो में साफ देखा जा सकता है।

फैन्स के प्यार को देखकर रणवीर भी वीडियो में काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो उत्तराखंड के धर्मशाला (Dhramashala) का बताया जा रहा है, जहां रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

लोगों को जोड़ने के लिए हास्य और मनोरंजन शक्तिशाली औजार : शाहरूख खान

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Becoming the Hurricane 🌪 #KapilDev #Legend #JourneyBegins @83thefilm @kabirkhankk 🏏

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on Apr 5, 2019 at 6:34pm PDT

इन दिनों रणवीर सिंह कबीर खान की फिल्म ‘83’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म भारत के पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की कहानी पर बेस्ड है। इस फिल्म को लेकर फैन्स भी काफी एक्साइटिड हैं। वहीं, अगर उनके सामने खुद रणवीर सिंह इस फिल्म की शूटिंग करते दिख जाएं तो उनकी एक्साइटमेंट का अंदाजा लगाया जा सकता है।

नई रिलीजिंग डेट के साथ जारी हुआ फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का नया पोस्टर

बता दें कि हाल ही में रणवीर सिंह जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' में नजर आए थे। इस फिल्म को फैन्स का ढेर सारा प्यार मिला था। साथ ही फिल्म में उनकी शानदार परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ हुई थी। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि हर बार की तरह इस बार भी रणवीर सिंह अपनी उम्दा परफॉर्मेंस से फैन्स का दिल जीत लेंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.