Friday, Jun 02, 2023
-->
film-arjun-patiala-to-be-released-on-july-19

फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ इस तारीख को होगी रिलीज

  • Updated on 3/27/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कृति सेनन-दिलजीत दोसांझ अभिनीत फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ की रिलीजिंग डेट के बारे में खुलासा किया जा चुका है। इस फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। फिल्म निर्माताओं के मुताबिक अर्जुन पटियाला 19 जुलाई 2019 को रिलीज होगी। 

अभिनेता जॉन अब्राहम बाइकर्स पर बनाएंगे फिल्म

पहले इस फिल्म को मई में रिलीज किया जाना था। फिल्म का निर्माण टी सीरिज और मधोक फिल्म्स के अंतर्गत भूषण कुमार और दिनेश विजन द्वारा मिलकर किया गया है। कुमार ने ट्विटर पर इस संबंध में खबर साझा की। उन्होंने कहा कि फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ 19 जुलाई 2019 को रिलीज होगी।

सलमान खान ने लॉन्च की 'बीइंग स्ट्रॉन्ग' नाम से फिटनेस उपकरणों की रेंज

 इस फिल्म का निर्देशन रोहित जुगराज ने किया है। फिल्म में कृति ने पत्रकार की भूमिका निभायी है जबकि दिलजीत ने छोटे कस्बे के लड़के की भूमिका अदा की है। फिल्म में वरूण शर्मा भी अहम किरदार में हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.