Saturday, Jun 03, 2023
-->
film super 30 SuperReviews Hrithik Roshan has won hearts by his acting

ऋतिक रोशन ने अपने अभिनय से जीता सबका दिल, #SuperReviews कर रहा है ट्रेंड!

  • Updated on 7/13/2019

नई दिल्ली टीम डिजिटल।12 जुलाई को विश्व स्तर पर रिलीज हो चुकी बेहद मनोरंजक लेकिन प्रेरणादायक फिल्म "सुपर 30" (SUPER 30) में ऋतिक रोशन (HRITIK ROSHAN) द्वारा एक पॉवरफुल परफॉर्मेंस को न केवल क्रिटिक्स से सरहाना मिल रही है बल्कि ट्विटर भी फिल्म को मिल रही शानदार समीक्षा से काफी प्रभावित नजर आ रहा है, परिणामस्वरूप सोशल मीडिया पर #SuperReviews जमकर ट्रेंड कर रहा है।

बीजेपी विधायक की बेटी #SakshiMishra की कहानी इस सुपरहिट फिल्म से खाती है मेल

ऋतिक रोशन (HRITIK ROSHAN) अभिनीत सुपर 30 अपनी स्क्रीनिंग के वक्त से ही आलोचकों के बीच सराहना का पात्र बनी हुई है और अब दुनिया भर में अपने सराहनीय प्रदर्शन के साथ अभिनेता पर प्यार और प्रशंसा की बारिश हो रही है। ट्विटर पर फिल्म के प्रति जनता के प्यार का सैलाब उमड़ पड़ा है।

नच बलिये के कंटेस्टेंट ने सबसे लक्जुरियस गाड़ियों में किया क्लब होपिंग

यह ट्वीट इस बात का प्रमाण है कि सुपर 30 दर्शकों के दिलों को जीत रही है और शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई के साथ दर्शकों में इसे लेकर उत्सुकता देखने मिल रही है। इसी के साथ, आने वाले दिनों में फिल्म अपनी प्रेरणादायक कहानी के साथ गहरी छाप छोड़ने के लिए तैयार है और ऋतिक द्वारा शानदार प्रदर्शन और सुपर 30 की भावपूर्ण कहानी के कारण शानदार वृद्धि देखने मिल रही है।

आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए सलमान और कैटरीना! सामने आया Video

'सुपर 30' में आनंद कुमार (Anand kumar) की भूमिका निभा रहे ऋतिक रोशन के जरिये उनके जीवन के सभी संघर्षों को दर्शाते हुए, फिल्म को एक शिक्षक के सफ़र के साथ-साथ ऋतिक द्वारा अपने किरदार को पूर्ण न्याय देने के लिए खूब सरहाना मिल रही हैं।

क्या कम हो रहा है बॉलीवुड में तीनों खान का स्टारडम? सलमान ने शेयर की दिल की बात

फिल्म 'सांड की आंख' का टीजर देख बिग बी ने तापसी की एक्टिंग पर कही ये बात 

जिसे देख कर आनंद का भी यही मानना ​​है कि अभिनेता ने अपनी आंखों में दर्द और अपने किरदार को अत्यंत पूर्णता के साथ निभाया है। फिल्म को दर्शकों से खूब प्रशंसा मिल रही है और अभिनेता का परफॉर्मेंस सर्वोत्कृष्ट माना जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.