Wednesday, Mar 29, 2023
-->
filmmaker ali abbas zaidi tied in marriage photos shared on social media albsnt

फिल्मकार अली अब्बास जैदी बंधे शादी के बंधन में, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

  • Updated on 1/5/2021

देहरादून/ खुर्रम शम्सी। फ़िल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड में कई सुपर हिट फिल्मों का निर्देशन कर अपनी अलग पहचान बना चुके अली अब्बास जैदी (फिल्म निर्देशक) शादी के बंधन में बन चुके हैं। जी हां.. यह खबर अली अब्बास जैदी के फैंस को चौंकाने वाली जरूर है। दरअसल, बीती रविवार 3 जनवरी को देहरादून के राजपुर रोड स्थित उनके घर में निकाह सेरेमनी हुई है।

पूजा हेगड़े ने सेट पर शूटिंग के दौरान नई साल में ली एंट्री, बोली- काम करते हुए हूं खुश

कोविड-19 की वजह से उन्होंने फिलहाल बहुत छोटा प्रोग्राम अपने निकाह का रखा। जानकारी यह भी है कि बहुत जल्द एक बड़ा प्रोग्राम (रिसेप्शन) कर सकते है। अली अब्बास जैदी के वालिद (पिता) सईद कल्बे हैदर जैदी साहब ने "पंजाब केसरी/ नवोदय टाइम्स" से बात चीत में बताया कि रविवार को फैमिली प्रोग्राम के बीच निकाह सेरेमनी हुई है । उनके परिवार के अलावा कम संख्या में कुछ खास मेहमान निकाह सेरेमनी में शामिल हुए थे। अपनी बहू की तारीफ करते हुए बताया कि उनकी बहू ईरानी मूल की है। जिनका नाम एलिशिया जफर है। बताया कि वह इस रिश्ते से बेहद खुश है। ज़िन्दगी के सबसे ज़्यादा खुशी के पलों में से ये एक है।

Video: प्रेगनेंसी के 9वें महीने में Anushka ने किया कुछ ऐसा, हैरान रह जाएंगी गर्भवती महिलाएं

उन्होंने अपने बेटे और बहू को दुवाओं से नवाजा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वजह से फिलहाल घर मे छोटा प्रोग्राम निकाह सेरेमनी का किया है। बाद में बड़ा प्रोग्राम करेंगे। अली अब्बास जैदी ने अपने फैंस को निकाह की खबर सोशल मीडिया में कुछ फोटो पोस्ट कर कर दी और अपनी पत्नी एलिशिया जफर के लिए खास कमेंट भी लिखा। बता दें कि सलमान खान की टाइगर ,सुल्तान भारत व अन्य कई हिट फिल्मों का निर्देशन अली अब्बास जैदी कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर जैसे ही उन्होंने एलिशिया जफर के साथ अपनी खास  फोटो पोस्ट की उसके बाद कैटरीना कैफ,  प्रियंका चोपड़ा सहित तमाम फिल्मी हस्तियों की बधाई  सिलसिला जारी है।

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

विरुष्का के लिए Lucky साबित हुआ साल 2020, इस ग्लोबल List में दर्ज हुआ नाम 

फैंस को पसंद आया विराट कोहली का ये Tweet, बनाया ये रिकॉर्ड 

नॉर्मल डिलीवरी चाहिए तो ये तीन योगासन जरूर करें 

PIC: प्रेगनेंसी के 8वें महीने में अनुष्का ने किया 'शीर्षासन', विराट ने पकड़े पैर 

मिनी येलो ड्रेस में कुछ इस तरह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं अनुष्का शर्मा 

प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम कर रहीं अनुष्का शर्मा, सामने आईं तस्वीरें 

विराट कोहली को अपशब्द कहने पर विनुष्का के फैंस के निशाने पर आए कांग्रेस नेता उदित राज 

Photos: विराट कोहली कर रहे थे अपने जूते साफ, अनुष्का ने चुपके से खीच ली तस्वीर 

अनुष्का की खातिर छुट्टी लेंगे कोहली, आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में रोहित शर्मा 

Video: जब विराट कोहली ने क्रिकेट ग्राउंड से ही प्रेग्नेंट अनुष्का से पूछा- खाना खाया क्या..​​​​​​​

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.