नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लगभग सात महीने बाद जीएसटी कांउसिल की बैठक बुलाई। कोरोना काल में यह बैठक बेहद अहम रही। वित्त मंत्री ने बैठक के बाद घोषणा करते हुए कहा कि मेडिकल उपकरणों को लेकर टैक्स में कटोती की गई है। छोटे और मध्यम कारोबारियों को राहत भी दी गई है। जिसमें रिटर्न फाइलिंग में लेट फीस की रकम घटाने का भी फैसला किया गया है।
बता दें कि इस बैठक में पांच राज्यों के वित्त मंत्री ने हिस्सा लिया। वित्त मंत्री ने बताया कि वैसे कारोबारी जिन्होंने रिटर्न नहीं भरा वे अमनेस्टी स्कीम का फायदा उठा सकते है। जिसमें कम लेट फीस से रिटर्न फाइल किया जा सकता है।
मालूम हो कि आज जीएसटी परिषद की बैठक में कोविड से जुड़ी सामग्री मसलन दवाइयों, टीकों और चिकित्सा उपकरणों पर कर की दर को कम करने पर विचार किया गया। इसके अलावा बैठक में राज्यों को राजस्व नुकसान की भरपाई के तौर- तरीकों पर भी चर्चा हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई वाली परिषद की 43वीं बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई । करीब आठ महीने में यह परिषद की बैठक पहली बैठक है।
बैठक से पहले गैर- भाजपा शासित राज्यों मसलन राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, झारखंड, केरल और पश्चिम बंगाल ने कोविड से जुड़ी आवश्यक सामग्रियों पर शून्य कर की दर के लिए दबाव बनाने की संयुक्त रणनीति तैयार की थी। जीएसटी परिषद में सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
कर की दरों पर विचार विमर्श के अलावा परिषद में राज्यों को अनुमानत: 2.69 लाख करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराने पर भी चर्चा हुई। वर्ष 2017 में जीएसटी व्यवस्था लागू करते समय राज्यों को वैट और अन्य कर लगाने के उनके अधिकार को छोड़ने पर राजी करते हुये उनके राजस्व नुकसान की भरपाई का वादा किया गया था। सूत्रों ने बताया कि जीएसटी दरों पर फिटमेंट समिति ने परिषद को कोविड टीके, दवाओं और अन्य उपकरणों पर कर की दर को शून्य करने के गुण-दोष पर रिपोर्ट सौंप दी है। इस समिति में केंद्र और राज्यों के कर अधिकारी शामिल हैं।
यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी खबरें...
PM मोदी ने उठाया झाड़ू, लोगों ने लिया स्वच्छता अभियान में हिस्सा
खैरा की गिरफ्तारी के बीच सिद्धू बोले- ‘इंडिया' गठबंधन ‘ऊंचे पहाड़'...
मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर, बसपा कार्यकर्ताओं की दिया जीत...
चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है: CEC राजीव...
अतीक, उसके भाई की हत्या में पुलिस की कोई गलती नहीं : यूपी सरकार की...
पंजाब में कांग्रेस विधायक खैरा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा...
GST संग्रह 10 प्रतिशत बढ़कर 1.62 लाख करोड़ रुपये के पार
उत्तराखंड की जीडीपी दोगुना करने में मददगार बनेगी इन्वेस्टर समिट :...
वनडे विश्व कप में दमखम के साथ उतरेगी टीम इंडिया, मध्यक्रम में कमजोर...
रिलायंस की गैस के दाम 18 फीसदी घटे, CNG, PNG के लिए सप्लाई की कीमत...