Wednesday, Oct 04, 2023
-->
fir-in-priya-prakash-case-cancelled-by-supreme-court

प्रिया प्रकाश को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, रद्द हुई FIR

  • Updated on 8/31/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आंख मारने वाले वीडियो से इंटरनेट सनसनी बनीं प्रिया प्रकाश के लिए आखिरकार एक अच्छी खबर सामने आई है। 'ओरू अदार लव' के सॉन्ग 'मनिक्य मलाराया पूवी' लॉन्च होने के बाद प्रिया प्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए मुस्लिम संगठन द्वारा एक याचिका दायर की गई थी। इस याचिका में प्रिया प्रकाश द्वारा किए गए इशारों पर आपत्ति जताई गई थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट करते हुए आज इस एफआईआर को रद्द कर दिया है।

मुस्लिम संगठन ने लगाया था ये आरोप
प्रिया प्रकाश के खिलाफ हैदराबाद के कारोबारी जहीर अली खान, इंजीनियरिंग के छात्र मुकीथ खान और कुछ अन्य लोगों ने फलकनुमा थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा था कि प्रिया ने इस वीडियो में किए इशारों से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इसके साथ ही शिकायत में ये भी कहा गया था कि गाने के बोल में जिस तरह पैगम्बर मोहम्मद की पत्नी का जिक्र किया गया है, वो आपत्तिजनक है। इस एफआईआर के बाद प्रिया ने एहतियात के तौर पर उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की। उन्होंने कहा कि उनके फिल्म में गाने का गलत मतलब निकाला गया है।

भोजपुरी गाने 'धुकुर-धुकुर' पर डांस करती दिखीं रश्मि देसाई, Video हुआ वायरल

कौन हैं प्रिया प्रकाश?
प्रिया मलयालम अभिनेत्री हैं। फिल्म का सॉन्ग रिलीज होने के दो दिन के भीतर ही वे इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली शख्स बन गईं। इंस्ट्राग्राम पर अब उनके 23 लाख फॉलोअर हो गए हैं। सॉन्ग मानिक्य मलराय पूवी को यूट्यूब पर 1.5 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। ओरु अडार लव प्रिया की डेब्यूट फिल्म है और इससे पहले वो तीन शॉर्ट फिल्म्स में काम कर चुकी हैं।

आपको बता दें फिलहाल प्रिया बीकॉम कर रही हैं और उनके पिता प्रकाश वारियर सेंट्रल एक्साइज में काम करते हैं। प्रिया का जन्म त्रिशूर में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई मुंबई में हुई।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.