Thursday, Sep 28, 2023
-->
fir-lodged-against-priya-prakash-by-muslim-organization-in-hyderabad

प्रिया प्रकाश के खिलाफ मुस्लिम संगठन ने दर्ज कराई FIR, लगा ये आरोप

  • Updated on 2/14/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपने एक वीडियो से इंटरनेट सेंसेशन बनने वाली प्रिया प्रकाश अब मुश्किल में पड़ गई है। हैदराबाद के एक मुस्लिम संगठन ने फलकनुमा थाने में प्रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। 

आपको बता दें कि प्रिया प्रकाश मलयालम फिल्म 'उरु आदर लव' से डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म का गाना 'मानिक्य मलाराया पूवी' का गाना आते ही प्रिया अपने एक्सप्रेशन और अदाओं के लिए चर्चा में आ गईं। इस वीडियो को लोगों ने इतना पसंद किया कि इसे सोशल मीडिया और यूट्यूब पर अब तक 40 लाख लोग देख चुके हैं।

अंखियों से घायल करने वाली अभिनेत्री प्रिया वारियर ने दी हैरान करने वाली पहली प्रतिक्रिया

ऐसे बढ़े प्रिया प्रकाश के फॉलोवर्स
इस वीडियो के चलते ही प्रिया प्रकाश के फॉलोवर्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जहां फेसबुक पर उनका पेज वेरिफाई हो गया है, वहीं इंस्टाग्राम पर भी कुछ ही घंटों में उनके फॉलोवर्स की संख्या चार लाख पहुंच गई। ट्विटर पर भी प्रिया लगातार ट्रेंड कर रही हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.