नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ यूएपीए (Unlawful Activities Prevention Act) के तहत मामला दर्ज किया है। तीनों पर श्रीनगर (Srinagar) के बाहरी इलाकों में मोहर्रम (Muharram) के एक जुलूस के दौरान आजादी के नारे लगाने का आरोप है। दरअसल मंगलवार को इससे जुड़े एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें कुछ लोग कथित तौर पर आजादी के नारे लगा रहे थे, वीडियो के सामने आने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
3 में से 2 की हुई गिरफ्तारी एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने जिन 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है उसमें से दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि एक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। मामले में कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि वीडियो में मोहर्रम के जुलूस में शामिल लोग आजादी के समर्थन में नारे लगा रहे थे, वीडियो सामने आने के बाद परिमपोरा पुलिस स्टेशन ने वीडियो का संज्ञान लिया और कार्यवाही की।
इलाके में पुलिस की तैनाती न होने से उठाया फायदा पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो जहां का है वह मुख्य इमामबाड़े से काफी दूर है और नारेबाजी की इस तरह की घटना का कोई पुराना रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने बताया कि ना ही इस बाबत कोई खुफिया जानकारी सामने आई है और जुलूस के दौरान वहां कोई पुलिस की तैनाती नहीं थी।
पुलिस ने बताया कि मुख्य इमामबाड़े से इलाका दूर होने की वजह से बड़गांव के कुछ युवकों ने मौके का फायदा उठाया और नारेबाजी की है। इस मामले में अब तक 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और आगे की कार्यवाही जारी है।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें
टिकैत का ऐलान - बृजभूषण मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे किसान...
अडानी और मणिपुर मुद्दे पर मोदी सरकार पर कांग्रेस ने दागे सवाल
केजरीवाल को अध्यादेश के मुद्दे पर स्टालिन की DMK का मिला समर्थन
संसद में ‘राजदंड' स्थापित करना नए भारत का हिस्सा और ‘हिंदू राष्ट'...
केजरीवाल सरकार ने ‘मोहल्ला बसें' शुरू करने के लिए अभियान शुरू किया
CM आवास के पास बने सर्वेंट क्वार्टर में सिपाही ने किया सुसाइड
हाई कोर्ट ने सिसोदिया से पूछा - आबकारी नीति इतनी अच्छी थी तो वापस...
राज्यपाल पुरोहित ने पंजाब विश्वविद्यालय का मुद्दा सरकारों के पाले में...
भाजपा सांसद मेनका गांधी बोलीं- मुझे भरोसा है कि पहलवानों को न्याय...
NCERT ने 10वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तकों से लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियां...