Friday, Jun 02, 2023
-->
fir-under-uapa-on-3-people-in-the-valley-slogans-of-freedom-in-muharram-procession-prshnt

J&K: घाटी में 3 लोगों पर UAPA के तहत FIR, मुहर्रम के जुलूस में आजादी के गलाए थे नारे

  • Updated on 8/27/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ यूएपीए (Unlawful Activities Prevention Act) के तहत मामला दर्ज किया है। तीनों पर श्रीनगर (Srinagar) के बाहरी इलाकों में मोहर्रम (Muharram) के एक जुलूस के दौरान आजादी के नारे लगाने का आरोप है। दरअसल मंगलवार को इससे जुड़े एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें कुछ लोग कथित तौर पर आजादी के नारे लगा रहे थे, वीडियो के सामने आने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुणे में ऑक्सफोर्ड के कोरोना वैक्सीन का सेंकेंड ह्यूमन ट्रायल फेज शुरू, जानें किसे दी गई पहली खुराक

3 में से 2 की हुई गिरफ्तारी
एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने जिन 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है उसमें से दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि एक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। मामले में कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि वीडियो में मोहर्रम के जुलूस में शामिल लोग आजादी के समर्थन में नारे लगा रहे थे, वीडियो सामने आने के बाद परिमपोरा पुलिस स्टेशन ने वीडियो का संज्ञान लिया और कार्यवाही की।

राजस्थान के भीलवाड़ा और भरतपुर में नए मेडिकल कॉलेज का हुआ शुभारंभ, कोरोना मरीजों को मिलेगी राहत

इलाके में पुलिस की तैनाती न होने से उठाया फायदा
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो जहां का है वह मुख्य इमामबाड़े से काफी दूर है और नारेबाजी की इस तरह की घटना का कोई पुराना रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने बताया कि ना ही इस बाबत कोई खुफिया जानकारी सामने आई है और जुलूस के दौरान वहां कोई पुलिस की तैनाती नहीं थी।

पुलिस ने बताया कि मुख्य इमामबाड़े से इलाका दूर होने की वजह से बड़गांव के कुछ युवकों ने मौके का फायदा उठाया और नारेबाजी की है। इस मामले में अब तक 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और आगे की कार्यवाही जारी है।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.