देहरादून/ब्यूरो। उत्तराखंड में एक बार फिर जंगलों में आग लगने का संकट गहराता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से जंगलों में लगी आग लगातार फैलती जा रही है। आग ने पहाड़ी के साथ-साथ मैदानी क्षेत्र को भी अपने आगोश में ले लिया है। वन महकमे ने आग पर काबू पाने में पूरी ताकत झोंक दी है।
स्थिति संभलने के बजाय बिगड़ती चली जा रही है। अब तक 3870 हेक्टेयर जंगल को नुकसान पहुंच चुका है। हालात ये हैं कि जंगलों में आग इसी तेजी से फैलती रही, तो आने वाले कुछ ही दिनों में वर्ष 2016 को 4423 हेक्टेयर जंगल जलने का रिकार्ड टूट जाएगा।
दो वर्ष पहले 2016 में उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग लगी थी। इसमें 4423 हेक्टेयर वनसम्पदा नष्ट हो गई थी। उस वक्त आग पर काबू पाने के लिए न सिर्फ सेना की मदद ली गई थी, बल्कि वायुसेना के दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर भी जंगलों में पानी का छिड़काव करने पहुंचे थे।
देहरादून की युवती ने नजीबाबाद थाने में की खुदकुशी, दो दिन पहले भगा ले गया था प्रेमी
उस समय चमोली में एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों की वनों की आग बुझाने के प्रयास में मृत्यु हो गई थी। एनजीटी ने भी जंगलों में आग को लेकर एहतियात न बरते जाने और फिर आग बुझाने के यथासंभव गंभीर प्रयास न किए जाने पर उत्तराखंड व पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश की सरकार को फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किए थे।
कमोवेश वही स्थिति इस बार भी बन रही है। अब तक को जो आंकड़ा वन विभाग ने जारी किया है, उसके अनुसार इस सीजन में अब तक आग लगने की 1776 घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें 3870 हेक्टेयर जंगल जला है। आग से हुए नुकसान का आंकलन भी 40 लाख के पार पहुंच चुका है। पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और चम्पावत में जंगलों को खासा नुकसान पहुंचा है।
जनांदोलन के बाद निरस्त मलेथा स्टोन क्रेशर को त्रिवेन्द्र सरकार ने खुलवाया
थोड़ा सा संभली है स्थिति : गुप्ता मुख्य वन संरक्षक एवं नोडल अफसर फायर वीपी गुप्ता का कहना है कि सोमवार को स्थिति थोड़ा सा संभली है। आग की घटना से विभाग चिंतित है। इस पर काबू पाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। उनकी पूरी कोशिश आग को फैलने से रोकना है, ताकि जंगल और जानवरों को बचाया जा सके। फिलहाल अभी ऐसा नहीं लगता कि सेना की मदद ली जानी चाहिए।
आग लगने में है माफिया का हाथ ? जंगलों में आग लगने के पीछे तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। इनमें से एक वजह लकड़ी माफिया को भी बताया जा रहा है। दरअसल, जंगल की जली और खराब लकड़ी नीलामी के जरिए बेची जाती है। अब तक आग में हजारों पेड़ जल चुके हैं। उन्हें बेचने से वन विकास निगम को काफी पैसा मिलेगा। इससे लकड़ी माफिया को भी बड़ा फायदा होगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
उम्मीद से ज्यादा चालक और शातिर निकला साहिल, जानता है कानूनी...
लोगों को पांच सौ का नोट दिखा धरा देते थे कागज की गड्डी, 3 ठग गिरफ्तार
मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों को सड़क से लेकर घरों तक पहुंचाएगी...
भारतीय पहलवानों के साथ हुआ बर्ताव बहुत परेशान करने वाला:...
भाजपा सांसद बृजभूषण बोले- अगर मेरे ऊपर लगा एक भी आरोप साबित हुआ तो...
प्रदर्शनकारी पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने के बाद उचित...
अडाणी ग्रुप 3 कंपनियों के शेयर बेचकर जुटाएगा 3.5 अरब डॉलर
मोदी सरकार के नौ साल में मुसीबतों से घिरे लोग : शिवसेना (उद्धव)
प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में सड़कों पर उतरीं ममता बनर्जी
भाजपा ने बलात्कारियों को बचाने के लिए धर्म के दुरुपयोग की कला में...