Sunday, Mar 26, 2023
-->
firefighting-will-be-investigated-in-all-hospitals-including-medical-college

मेडिकल कॉलेज समेत अस्पतालों में होगी अग्निशमन व्यवस्था की जांच 

  • Updated on 5/12/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। गाजियाबाद में मौजूद मेडिकल कॉलेज, राजकीय चिकित्सालय एवं निजी चिकित्सालयों में आग से बचाव की व्यवस्था की क्या स्थिति है? इसकी एक बार फिर से जांच की जाएगी। इस संबंध में अग्निशमन विभाग ने सीएमओ कार्यालय से सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है। स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि सूची तैयार कर जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी। 

इससे पूर्व भी अग्निशमन विभाग द्वारा अस्पतालों में अग्निशमन उपकरणों की जांच कर चुका है। इसमें कई सरकारी समेत निजी अस्पतालों में व्यवस्था सही नहीं मिली थी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई। जिस पर एक्शन लेते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा खामियां मिलने वाले सभी अस्पतालों को नोटिस जारी कर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए थे। 

अब फिर से बढ़ती गर्मी और आगजनी की घटना देखने को मिल रही है। ऐेसे में अस्पतालों में आग से बचाव को लेकर क्या व्यवस्था है, साथ ही पूर्व में नोटिस मिलने वाले अस्पतालों ने किया सुधार किया है। इस पर भी विभाग की कड़ी नजर होगी। इसे लेकर अग्निशमन विभाग द्वारा फायर ऑडिट किया जाएगा। जिसमें अग्निशमन संयंत्रों की जांच की जाएगी। खामियां मिलने वाले सभी अस्पतालों को नोटिस जारी होगा। 

एसीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि जनपद में संचालित सभी मेडिकल कॉलेज, राजकीय चिकित्सालय एवं निजी चिकित्सालयों की अग्नि सुरक्षा एवं अग्निशमन की समुचित व्यवस्था संबंधी फायर ऑडिट किया जाना है। नियमित प्रक्रिया के तहत मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है। जल्द ही सूची तैयार कर उपलब्ध करा दी जाएगी। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.