Thursday, Nov 30, 2023
-->
first-phase-jee-mains-exam-from-tomorrow

पहले चरण की जेईई मेन्स परीक्षा कल से

  • Updated on 6/22/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश की 31 एनआईटी, 25 ट्रिपल आईटी और 28 सीएफटीआई के इंजीनियरिंग कोर्सों में दाखिले के लिए व जेईई एडवांस की योग्यता के लिए कल से जेईई मेन्स परीक्षा का पहला चरण आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा देश के विभिन्न शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

देशभर में बने परीक्षा केंद्रों पर भाग लेगें 9 लाख अभ्यर्थी
परीक्षा के लिए देशभर से करीब 9 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इस परीक्षा के लिए बीते हफ्ते परीक्षा केंद्र पर्ची जारी की थी। लेकिन मंगलवार को जेईई मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए। जो अभ्यर्थी जेईई मेन्स परीक्षा देने जा रहे हैं वह एनटीए जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 23 से 29 जून तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी 
इस परीक्षा सत्र का आयोजन विदेश के 25 शहरों में भी किया जाएगा। जिसमें 12 नए शहर इसी वर्ष जोड़े गए हैं। जेईई मेन्स परीक्षा को 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। जेईई मेन्स सत्र-1 और जेईई मेन्स सत्र 2 के टॉप 2.5 लाख अभ्यर्थियों को जेईई एडवांस देने का अवसर मिलेगा। जेईई एडवांस में सफल आवेदन रैंकिंग के हिसाब से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में दाखिले के पात्र होंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.