Saturday, Dec 09, 2023
-->
first revenue minister kerala kr gouri amma passes away pragnt

नहीं रहीं केरल की 'आयरन लेडी' गौरी अम्मा, 102 साल की उम्र में निधन

  • Updated on 5/11/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केरल की पहली राजस्व मंत्री केआर गौरी अम्मा का मंगलवार को तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 102 साल की थीं। उन्हें कुछ दिनों पहले उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

UP: महराजगंज में हुआ भीषण सड़क हादसा, हुई 5 लोगों की मौत

ऐसा था उनका करियर
गौरी अम्मा का जन्म 14 जुलाई, 1919 में केरल के अलाप्पुझा जिले के पट्टानक्कड़ में हुआ था और उन्होंने तिरुवनंतपुरम स्थित गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से कानून की अपनी पढ़ाई की थी। वह एझावा समुदाय से आने वाली पहली महिला थी जिसने लॉ की पढ़ाई पूरी की थी।

आंध्र प्रदेश : मरीजों की जान पर भारी पड़ी Oxygen की किल्लत! हुई 11 कोरोना मरीजों की मौत

1994 से जेएसएस में रही महासचिव
केआर गौरी जनप्रतिनिधि समृद्धि समिति (जेएसएस) की महासचिव पद पर विराजमान थीं और उन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वह इस पद पर सन् 1994 में पार्टी के गठन के बाद से ही थीं। बता दें कि 1994 में गौरी अम्मा को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) से निकाला गया था जिसके बाद जेएसएस पार्टी का गठन किया गया था। गौरी अम्मा ने पहली ईएमएस नंबूदरीपाद सरकार में राजस्व मंत्री के रूप में काम किया। इसके बाद उन्होंने 1957 में क्रांतिकारी भूमि सुधार विधेयक पेश किया।

कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को लेकर HC ने केंद्र और दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस

केरल में कोरोना की स्थिति
केरल में सोमवार को कोरोना के 27,487 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,00,060 हो गए। वहीं, पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 65 रोगियों की मौत हुई, जिससे राज्य में इससे मरने वालों की संख्या 5,879 हो गई। राज्य सरकार ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 4,19,726 है, संक्रमण दर 27.56 प्रतिशत है, जिसमें गिरावट के संकेत हैं।

उसने बताया कि पिछले 24 घंटों में 31,209 मरीज ठीक हुए, जिससे राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 15,04,160 हो गई। राज्य सरकार ने बताया कि तिरुवनंतपुरम में 3,494 मामले आए, जबकि मलप्पुरम और त्रिशूर जिलों में क्रमशः 3,443 और 3280 मामले आए।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.