Friday, Sep 29, 2023
-->
first-time-rupee-crosses-73-mark-against-us-dollar

डॉलर के मुकाबले बेहद ही निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, बिगड़ा घरेलू बजट

  • Updated on 10/3/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  बुधवार यानी आज पहली बार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73 के पार चला गया है। बाजार खुलने के साथ एक डॉलर की कीमत 73 रुपये 34 पैसे पर पहुंच गई। बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे टूटकर 72.91 के स्तर पर बंद हुआ था। 

पड़ेगी महंगाई की मार
रुपये का 73 का स्तर पार करने के बाद अब महंगाई और बढ़ेगी। कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से ट्रेड वार, चालू खाता घाटा बढ़ने की आशंका, डॉलर में मजबूती घरेलू स्तर पर निर्यात घटने और राजनीतिक आस्थिरता जैसे फैक्टर्स की वजह से रुपये पर लगातार दबाव बना हुआ है। 

शेयर बाजार में भारी गिरावट, 155 अंक फिसला सेंसेक्स

डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी और कच्चा तेल महंगा होने से घर के बजट में 10 से 15 फीसदी तक बढ़ोतरी हो गई है। पेट्रोलियम पदार्थों खासकर डीजल के मूल्य बढ़ने से रोजमर्रा के सामानों में इसर दिखना शुरू हो गया है। यहीं वजह है कि आलू प्याज और हरी सब्जियों की कीमत में 30 फीसदी तक का इजाफा हो गया है। साथ ही ब्रेड और अंडे जैसी किमतों में भी इजाफा हो गया है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत काम करने वाले पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल (पीपीएसी) के मुताबिक, बीते जुलाई महीने में इंडिया बास्केट क्रूड की औसत कीमत 73.73 डॉलर प्रति बैरल थी, जबकि उस समय डॉलर के मुकाबले रुपया 67.68 के स्तर पर था।

इंडियन फाउंडेशन ऑफ ट्रांसपोर्ट रिसर्च एंड ट्रेनिंग (आईएफटीआरटी) के सीनियर फेलो एसपी सिंह ने कहा कि सिर्फ बीते अगस्त में ही दिल्ली में डीजल की कीमत में प्रति लीटर 2.39 रुपये जबकि पेट्रोल की कीमत में 2.21 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस महीने सात दिनों में ही डीजल 1.65 रुपये प्रति लीटर, जबकि पेट्रोल 1.31 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। इसकी वजह से आयात निर्यात का खर्च चार से पांच फीसदी बढ़ गया है। जिससे आलू-प्याज से लेकर तमाम फल-सब्जियों का ढुलाई खर्च तो बढ़ा ही है, उद्योग जगत की परिवहन लागत भी बढ़ी है।

तेल की कीमतों में अभी और लगेगी आग, जानें आज की कीमत

घरेलू बजट में हुई 30 फीसदी की बढ़ोतरी
महज बीते दो सप्ताह में घरेलू बजट में 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो गई है। दिल्ली के उपनगरीय इलाकों में पिछले दो सप्ताह से पहाड़ी आलू 20 रुपये किलो मिल रहा था, जो बढ़कर अब 25 रुपये हो गया है। नासिक वाला प्याज 20 रुपये किलो बिक रहा था, जो अब 25 रुपये किलो हो गया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.