Wednesday, Dec 06, 2023
-->
flipkart-launches-it-online-groccery-store-supermart-costumer-will-get-pulses-rice-and-flour-in-1-rupee

इस ई-कॉमर्स कंपनी ने शुरू किया ऑफर: महज 1 रुपये में मिल रहे है आटा, चीनी, दाल व चावल

  • Updated on 8/22/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  अगर आप ई-कॉमर्स कंपनियों से सामान खरीदना पसंद करते है लेकिन कभी-कभी भारी किमतों के चलते खरीद नहीं पाते है तो आपके लिए अच्छी खबर है। वैसे आजकल कंपनिया मोबाइल, टीवी के अलावा ग्रोसरी भी बेचने लगी है।  अमेजन,बिग बास्केट और ग्रोफर्स से तो आप लोगों ने खूब सामान मंगवाया होगा लेकिन अब आप फ्लिपकार्ट से भी ग्रोसरी का सामान मंगवा सकते है। इतना ही नही यहां आपको रोजाना कई सामान महज एक रुपये में मिलेंगे। बता दें कि हर रोज ऑफर के हिसाब से सामान मिलेगा। 

ई-कॉमर्स कम्पनियां परेशान, 5 करोड़ लोगों ने बंद की ऑनलाइन शॉपिंग

फ्लिपकार्ट का सुपरमार्ट

फ्लिपकार्ट ने अपना ग्रोसरी स्टोर लांच किया है जिसका नाम सुपरमार्ट है। फिलहाल यह स्टोर बंगलुरू और हैदराबाद में शुरू किया गया है। कुछ दिनों में केपनी ये सुविधा दिल्ली एनसीआर, मुंबई और कोलकाता में भी शुरू करने जा रही है। 

महज 1 रुपये में दाल चावल 

फ्लिपकार्ट ने एक ऑफर भी रखा है, जिसमें 1 रुपये की मामूली कीमत पर एक किलो दाल चावल चीनी, रिफाइंड, आटा मिल रहा है। Today's Steal Deals के तहत कंपनी अपने ग्राहको को तीन आइटम मात्र एक रुपये में मुहैया करवाएगी। 

शर्ते लागू

हालांकि कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए ऑफर के साथ एक शर्त भी रखी है। शर्त ये है कि आप तभी इस ऑफर का लाभ उठा सकते है जब आप 600 रुपये की शॉफिंग करेंगे। अच्छी बात ये है कि ग्राहकों को  रोजाना ऑफर में अलग-अलग सामान मिलेगा। 

केरल : कोच्चि एयरपोर्ट को करोड़ों का नुकसान, जल्द शुरु होगी विमान सेवा

कई अन्य कंपनी भी दे चुकी है ये ऑफर 

एक अन्य ग्रोसरी कंपनी बिग बास्केट भी लोगों को एक रुपये में खरीदारी करने का फर दे रही है। हालांकि इसके लिए लोगों को कम से कम 2 हजार रुपये की शॉपिंग या तो कंपनी की वेबसाइट या फिर एप से करनी होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.