Sunday, May 28, 2023
-->
fluctuations-continue-in-corona-infected-17-new-infected-found-after-24-hours

कोरोना संक्रमितों में उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटे बाद 17 नए संक्रमित मिले 

  • Updated on 5/29/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हो रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान 17 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में एक बच्चा व 3 बुजुर्ग भी शामिल है। इस दौरान 25 संक्रमितों ने कोरोना को मात भी दी। फिलहाल, जिले में 79 मरीजों का उपचार होम आइसोलेशन में चल रहा है। कोई भी मरीज कोविड अस्पताल में भर्ती नहीं है। 10 मार्च 2022 से कोरोना मरीजों की संख्या में एक बार फिर से बढ़ोतरी होना शुरू हुई थी। सबसे पहले बच्चे ही संक्रमण की चपेट में आए। इसके अलावा युवा वर्ग भी संक्रमण की चपेट में रहा है।

हालांकि, बुजुर्ग कम संख्या में संक्रमित हुए। मार्च माह के बाद संक्रमितों मरीजों की संख्या में वृद्धि जारी है। लेकिन, कोई भी मरीज गंभीर नहीं मिला। मार्च में 195 मरीज पुष्ट हुए। इसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कई गुना बढ़ा और अप्रैल माह में 789 मरीज मिले। मई माह में यह संख्या कुछ नियंत्रित रही। जिसके बाद अब तक 911 मरीज मिले है। विभागीय अनुसार कोरोना मरीजों की संख्या में कमी जारी है। अब प्रतिदिन 15 से 19 मरीज सामने आ रहे है। रविवार को नए 17 मरीज मिले और 25 मरीज स्वस्थ हुए। 

एक लाख से अधिक सैंपल की जांच 
जनपद गाजियाबाद में अप्रैल के बाद मई माह में भी अब तक एक लाख से अधिक कोविड सैंपल की जांच की गई है। अप्रैल में 102320 सैंपल की जांच की गई और 789 मरीजोंं की पुष्टि हुई। जबकि, मई में अब तक 114096 सैंपल अब तक लिए जा चुके है और 911 कोविड मरीज सामने आए है। जो बीते माह से अधिक रहे।  

और कम होंगे सक्रिय मरीज 
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। लेकिन, राहत की बात यह है कि कोई भी मरीज गंभीर नहीं है। संक्रमण का फैलाव कम हो रहा है। जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आई है। संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रयास जारी है। उम्मीद है आगे भी सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी जारी रहेगी।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.