Sunday, May 28, 2023
-->
fm-gave-assurance-from-cm-to-talk-about-compensation-of-1-crore-for-quota-holders-sohsnt

coronavirus: खाद्य मंत्री ने दिया आश्वासन CM से करेंगे कोटा धारकों के लिए 1 करोड के मुआवजे की बात

  • Updated on 4/27/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन व दिल्ली सरकारी राशन डीलर्स संघ (डीएसआरडीएस) के बीच सोमवार को एक मीटिंग हुई, जिसमें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की खाद्य आयुक्त अंकिता मिश्रा बुंदेला सहित कई वरिष्ठ विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होने पर भड़के BJP सांसद अनंत हेगड़े, PM मोदी को लिखा पत्र

मई का राशन वितरित करने में असमर्थ डिलर्स
बता दें कि दिल्ली के सभी कोटाधारकों ने 70 सर्किल कार्यालयों में लिखकर दे दिया था कि वो विभागीय दबाव के चलते मई का राशन वितरित करने में असमर्थ हैं। यही नहीं अन्य विभागों के कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से मौत पर 1 करोड का मुआवजा मिलने की घोषणा के बाद कोटाधारक उन्हें भी इस श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि विभाग द्वारा उनपर जबरन ऑनलाइन रोजाना राशन बिक्री की डिटेल भरने का दबाव बनाया जा रहा है, जिससे काम करने में दिक्कतें आएंगी। उनकी इन सभी मांगों को लेकर यह मीटिंग सचिवालय में सोमवार को रखी गई थी।

झारखंडः सोरेन ने दिये रांची को सील करने का आदेश,CRPF की हुई तैनाती  

खाद्य मंत्री ने मुआवजा राशि दिए जाने का दिया आश्वासन
डीएसआरडीएस के अध्यक्ष शिवकुमार गर्ग ने बताया कि खाद्य मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वो मुख्यमंत्री के सामने कोरोना महामारी के दौरान लगातार राशन वितरित कर रहे कोटाधारकों व उनके सहायकों को भी कोरोना योद्धा मानते हुए उनकी अचानक मृत्यु हो जाने पर 1 करोड का मुआवजा दिए जाने की बात रखेंगे।

lockdown: रोजाना 13 हजार सवालों के जवाब दे रही है रेलवे, कब चलेंगी ट्रेनें पूछ रहे हैं यात्री

दैनिक रिपोर्ट को गूगल पर ऑनलाइन भरना अनिवार्य नहीं
यही नहीं उन्होंने साफ कहा है कि अब कोटाधारकों से स्टाॅक, सेल संबंधी दैनिक रिपोर्ट को गूगल पर ऑनलाइन भरना अनिवार्य नहीं किया जाएगा क्योंकि अधिकतर कोटाधारकों के पास बैसिक मोबाइल हैं व अधिकतर को तकनीकी ज्ञान नहीं है। यही नहीं मंत्री ने कोटाधारकों को कहा कि वो मई का राशन वितरित करें, हमारी ओर से जनवरी, फरवरी व मार्च 2020 का कमीशन व मार्जिन मनी एक साथ 10 मई तक खातों में मिल जाएगा, जिसे डीएससीएससी को भेज दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.