Sunday, Apr 02, 2023
-->
food-distributed-noida-per-day-more-than-1-one-lkah-people-still-so-many-hungry-kmbsnt

लॉकडाउन: फोटो-वीडियो के डर से भूखे सो रहे गरीब-मजबूर लोग, पढ़ें ये अपील

  • Updated on 4/9/2020

नई दिल्ली/दिनेश शर्मा। लॉकडाउन (Lockdown) के बाद से नोएडा (Noida) में रोज एक लाख से अधिक लोगों को भोजन बांटा जा रहा है। इसके बावजूद शहर में रोजाना खाने को भटकते लोगों की फोटो या वीडियो वायरल हो रही है। लोग खाने के लिए पुलिस चैकियों पर पहुंच रहे हैं। आरोप है कि कुछ चौकी प्रभारी इन भूखे लोगों को डांट फटकार के वहां से भगा दे रहे हैं। जबकि इन चौकी प्रभारियों का दायित्व है कि वे उन्हें एक जगह ऐसी बता दें जहां रोजाना सुबह-शाम खाना बांटा जा रहा हो।

  • प्राधिकरण रोज बांट रहा 60 हजार से अधिक लोगों को भोजन
  • राजनीतिक पार्टियां और समाजसेवी संस्था भी 50 हजार से अधिक लोगों को रोज बांट रहे भोजन

नोएडा विकास प्राधिकरण अपने कम्युनिटी किचन के जरिये रोज 60 से 65 हजार लोगों को खाना बांट रही है। इसी तरह राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी-अपनी रसोई खोली हुई हैं। जो रोज 25 हजार लोगों को खाना बांट रहे हैं। वहीं शहर के समाजसेवी संगठन और एओए भी लगभग रोज 30 हजार लोगों को खाना खिला रहे हैं। ये संख्या करीब एक लाख से अधिक हो रही है। इसके बाद भी शहर में लोग भूखे सो रहे हैं।

यूपी में अचानक जिले सील करना पड़ा भारी, अफवाह में बदहवास होकर दौड़े नागरिक

फोटो और वीडियो बनाने वाले से नहीं लेते खाना
शहर में रहने वाले कुछ गरीब परिवार मजबूरी में खाना लेने नहीं जा रहे हैं। इन परिवार के सदस्यों का कहना है कि खाना बांटने वाले लोग फोटो और वीडियो बनाते हैं। इसी वजह से वे वहां खाना लेने नहीं जाते हैं। सदस्यों का कहना है कि वे सब दिन भर उस शख्स की तलाश में होते हैं जो खाना बांटते समय फोटो या वीडियो नहीं बनाए। नवोदय टाइम्स सभी समाजसेवियों और राजनीतिक पार्टियों से आग्रह करता है कि उनके फोटो और वीडियो बनाने की वजह से कुछ परिवार भूखे सो रहे हैं। कृपया कर वे इस पर ध्यान दें।

यूपी के 15 जिले सील करने के ऐलान से पहले कितनी तैयार थी योगी सरकार, उठे सवाल

डायल 112 के एडीजी बोले, फोटो और वीडियो न बनाएं
डायल 112 एडीजी असीम अरुण का कहना है कि पहले डायल 112 पर मौजूद पुलिसकर्मी लोगों की मदद करते हुए फोटो और वीडियो बना रहे थे। जिससे कुछ परिवार चाह कर भी इस नम्बर पर कॉल नहीं कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने पीआरवी को मदद करते हुए फोटो और वीडियो नहीं बनाने का निर्देश दिया। जिसके बाद से डायल 112 अब बिना किसी फोटो क्लिक के लोगों की मदद कर रही है। एडीजी का कहना है कि कुछ परिवारो को इस संकट की घड़ी में मजबूरी में भी खाना या राशन मांगना पड़ रहा है। इसीलिए खाना बांट रहे लोगों को फोटो या वीडियो बनाने से बचना चाहिए।

हां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.