Saturday, Jun 10, 2023
-->
footballer-sudha-ankita-tirkey-fight-with-hunger-prsgnt

दो वक्त की रोटी को तरसी भारत के लिए फुटबॉल खेलने वाली सुधा अंकिता तिर्की

  • Updated on 5/28/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में खेलने की तैयारी करने वाली रांची की सुधा अंकिता तिर्की दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रही हैं। कोरोना लॉकडाउन के कारण उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं और अब वो मदद की मोहताज है।

भारत के लिए खेलती हैं सुधा
पिछले साल महाराष्ट्र के कोल्हापुर में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के बीच सुधा का चयन इंडिया कैंप के लिए हुआ था। इस साल फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप खेला जाना था जिसके लिए इंडियन टीम ट्रेनिंग कैंप शुरू कर चुकी थी और उसमें शामिल 18 खिलाड़ियों में सुधा अंकिता का नाम तय था।

हालांकि कोरोना के कारण फ़िलहाल इसे टाल दिया गया है।लेकिन इस टीम की खिलाड़ी सुधा आज दाने-दाने के लिए भटक रही हैं। उनका पूरा परिवार भूख से जंग लड़ रहा है।

ऐसे बढ़ीं मुश्किलें
कुछ साल पहले ही सुधा के पिता का दिहांत हो गया था। जिसके बाद सुधा की मां परिवार संग दानापुर आ गई और यहां वो लोगों के घरों में काम करने लगीं। वो मिशनरी स्कूल के स्टाफ के घर काम करती थीं इसलिए खाने-पीने का बंदोबस्त हो जाया करता था। किसी तरह वो अपनी दोनों बेटियों का पालन-पोषण कर रही थी।

नीतीश कुमार के इस मॉडल की हो रही है तारीफ, जानिए इसे क्यों अपनाना चाहते हैं बाकी राज्य?

लॉकडाउन ने सब बिगाड़ दिया
लेकिन अब उनकी माली हालत बेहद खराब है। ये लोग एक वक्त की रोटी के लिए भी गांववालों पर निर्भर हैं। हालात ऐसे हैं कि घर में कुछ भी नहीं है और अगर कोई थोड़ा राशन दे जाए तो खाना बन जाता है। ये वही समय हो सकता था जब सुधा ट्रेनिंग कर रही होतीं और उन्हें बेहतर डाइट की जरूरत होती लेकिन अब लॉकडाउन ने सब बिगाड़ दिया है।

कोरोना के कारण आर्थिक संकट में ये क्रिकेट बोर्ड, 10-15 फीसद कर्मचारियों की होगी छंटनी

फुटबॉल संघ करेगा मदद
बताया जा रहा है कि सुधा मदद के लिए अपने रिश्तेदार के पास भी गईं थी लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला और वो खाली हाथ लौट आईं। उनके पास राशन कार्ड भी नहीं था जिसे बमुश्किल बनवाया गया और अप्रैल में उससे उन्हें 10 किलो चावल मिल सका, लेकिन अब वो भी नहीं पा रहा है।

हालंकि अब उम्मीद की जा रही है कि उन्हें जल्द ही मदद मिल सकेगी। उनकी सहायता के लिए गुमला जिले का फुटबॉल संघ सामने आया है।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.