Sunday, Oct 01, 2023
-->
for the fourth consecutive day, there was a rise in the opening trade in the stock markets.

लगातार चौथे दिन शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी

  • Updated on 5/30/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। विदेशी कोषों की लगातार लिवाली से शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 131.32 अंक चढ़कर 62,977.70 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 49.6 अंक बढ़कर 18,648.25 पर था।

सेंसेक्स में आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, टाइटन, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर नेस्ले, टाटा स्टील, एचडीएफसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक में गिरावट हुई।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,758.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.52 प्रतिशत गिरकर 76.67 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। सेंसेक्स सोमवार को 344.69 अंक या 0.55 प्रतिशत चढ़कर 62,846.38 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 99.30 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,598.65 पर बंद हुआ।

डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे गिरकर 82.67 पर

विदेश में डॉलर की मजबूती के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे गिरकर 82.67 के स्तर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमत में गिरावट और विदेशी कोषों की लिवाली ने रुपये की गिरावट को सीमित किया।

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और अमेरिकी कांग्रेस के स्पीकर केविन मैक्कार्थी के बीच ऋण सीमा पर अस्थायी समझौते से डॉलर मजबूत हुआ। इस समझौते पर बुधवार को मतदान होने की उम्मीद है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.63 पर सपाट खुला और फिर गिरावट के साथ 82.69 के निचले स्तर पर आ गया। बाद में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 82.67 पर कारोबार कर रहा था।

रुपया सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.63 पर बंद हुआ था। इसबीच छह मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 फीसदी बढ़कर 104.30 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.61 फीसदी गिरकर 76.60 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.