Thursday, Mar 30, 2023
-->
forda launches black day protest in delhi hospitals against ramdev remarks pragnt

दिल्ली: रामदेव के विरोध में FORDA ने मनाया 'ब्लैक डे', डॉक्टरों ने काला रिबन बांधकर किया काम

  • Updated on 6/1/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ऐलोपैथी के संबंध में योग गुरु रामदेव की टिप्पणी से आहत फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत मंगलवार को दिल्ली में प्रदर्शन शुरू किया और रामदेव से सार्वजनिक रूप से माफी की अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। फोर्डा के अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शन का आह्वान 29 मई को किया गया था, इसमें बताया गया था कि आंदोलन के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित नहीं होने दी जाएंगी।

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के एम्स में भर्ती

रामदेव के बयान के विरोध में FORDA का 'ब्लैक डे'
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशनफोर्डा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'रामदेव की टिप्पणियों के विरोध में हमारा प्रदर्शन आज सुबह शुरू हुआ। वह तो ऐलोपैथी के बारे में बोलने तक की योग्यता नहीं रखते हैं। इससे चिकित्सकों का मनोबल प्रभावित हुआ है जो (कोरोना वायरस) महामारी से हर दिन लड़ रहे हैं। हमारी मांग है कि वह बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा महामारी रोग अधिनियम के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।'

FORDA launches 'Black Day' protest in Delhi hospitals against Ramdev's remarks

पंजाब कांग्रेस के बंटे दिल दिल्ली में मिलाने की कोशिश, आज पेश होंगे सिद्धू, कल कैप्टन

कई डॉक्टरों ने बांहों पर बांधी काली पट्टी
उन्होंने बताया कि सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज-अस्पताल, हिंदूराव अस्पताल, संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल, बी.आर. आंबेडकर अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) इस आंदोलन में शामिल हो चुके हैं और कुछ अन्य भी शामिल होने वाले हैं। फोर्डा के अधिकारी ने बताया, 'विरोध स्वरूप कई चिकित्सकों ने बांहों पर काली पट्टी बांधी है। अन्य शहरों के चिकित्सक भी आंदोलन में शामिल हो रहे हैं।'

ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज पर राहुल गांधी ने केंद्र से पूछे तीन सवाल

कुछ चिकित्सकों ने विरोध संदेश लिखे प्लेकार्ड ले रखे थे जबकि अन्य ने ऐसे पीपीई किट पहने थे जिसके पीछे 'काला दिवस प्रदर्शन' लिखा था। देशव्यापी प्रदर्शन की घोषणा फोर्डा ने शनिवार को की थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.