Tuesday, Oct 03, 2023
-->
foreign-tourists-skipping-delhi-over-air-quality-fears

राजधानी में दिखे Pollution के साइड इफेक्ट्स, प्रदूषण के कारण घटे विदेशी पर्यटक

  • Updated on 12/13/2018

नई दिल्ली/सूरज सिंह। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में फैले खतरनाक वायु प्रदूषण के कारण विदेशी पर्यटकों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन, अमरीका व मेक्सिको से आने वाले पर्यटकों में करीब 25 से 30 प्रतिशत की कमी आई है। पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर गंभीर और बहुत खराब बना रहा है। 

इस कारण विदेशी पर्यटकों ने दिल्ली, जयपुर और आगरा घूमने का प्लान नहीं बनाया। ट्रैवल्स ऑपरेटर्स के अनुसार दिल्ली-एनसीआर आने वाले पर्यटक सबसे पहले फोन और ईमेल के जरिए मौसम की वास्तविक स्थिति लेते हैं। इसके बाद पर्यावरण स्वच्छ रहने पर ही वह यहां आने के लिए होटल, वाहन आदि की बुकिंग कराते हैं। 

बारिश से राजधानी में हवा सर्द, प्रदूषण में नहीं कोई सुधार

ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीएएआई) के सदस्यों ने प्रदूषण के मसले को हल करने के लिए एक बैठक बुलाई थी, जिसमें इस बात को रखा गया था कि वायु प्रदूषण ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन उद्योग को चौपट किया है। प्रदूषण के कारण विदेश से आने वाले पर्यटक सबसे पहले पहाड़ी राज्यों की ओर कूच करते हैं।

इससे उत्तराखंड, हिमाचल व जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों में तो विदेशी पर्यटन ठीक रहता है, लेकिन एनसीआर को नुकसान उठाना पड़ता है। हाल में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी), सुप्रीम कोर्ट व केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने दिल्ली में एक ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरपी) लागू किया है। 

यौन उत्पीड़न में आरोपी अकबर, तेजपाल पर एडिटर्स गिल्ड की कार्रवाई

इसके तहत खुले में कूड़ा जलाने, ईंट भट्टियां, स्टोन क्रशर व गर्म मिश्रण संयंत्रों को चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया। यही नहीं अधिक प्रदूषण बढऩे पर राजधानी में निर्माण गतिविधियों पर भी प्रतिबंध लगाया गया था। बावजूद इसके प्रदूषण में अपेक्षाकृत कमी नहीं आ रही है।

आडवाणी ने दिल्ली विधानसभा का निमंत्रण ‘स्वीकार’ किया, भाजपा परेशान

बता दें कि दिल्ली में बदलते मौसम और बढ़ती ठंड के साथ वायु के सुधार में लगातार गिरावट नजर आ रही है। कोहरे और धुंध के चलते दिल्ली की हवा में प्रदूषण की कोई कमी नहीं हो रही है। ऐसे में राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए यह जानलेवा साबित हो रहा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.