Monday, Oct 02, 2023
-->
former-army-chief-deepak-kapoor-disclose-reason-of-mani-shankar-aiyar-s-house-meeting

मणिशंकर अय्यर के घर हुई बैठक पर पूर्व सेनाध्यक्ष ने किया खुलासा, कहा...

  • Updated on 12/11/2017

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस पार्टी से निलंबित किए गए नेता मणिशंकर के घर हुई बैठक पर विवाद लागातार बढ़ता जा रहा है, इस पर अब पूर्व सेनाध्यक्ष दीपक कपूर ने सफाई दी है।

गुजरात: रैली में थाली - बेलन के साथ पहुंची महिलाएं, 5 मिनट में मंत्री जी ने भाषण किया बंद

उन्होंने खुद उस बैठक में होने की पुष्टि की। मीडिया से बातचीत में कपूर ने कहा, 'हां, मैं इस बैठक का हिस्सा था। पूर्व सेनाध्यक्ष दीपक कपूर ने कहा है कि उस बैठक में सिर्फ भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के अलावा अन्य किसी मुद्दे पर बातचीत नहीं हुई थी।  

कपूर के इस बयान से साफ है कि अय्यर के घर मीटिंग हुई थी, जबकि कांग्रेस के सीनियर लीडर आनंद शर्मा ऐसी किसी भी बैठक से इनकार किया था। 23वें सेनाध्यक्ष के तौर पर दीपक कपूर मार्च, 2010 में अपने पद से रिटायर हुए थे। अय्यर के घर हुई मीटिंग पर मोदी सरकार लगातार हमला बोल रही है। 

आज से शुरू होगा राहुल राज, 16 को थाम सकते हैं कांग्रेस की कमान

बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि अय्यर द्वारा दिए गए डिनर में शामिल हुए लोगों में पूर्व सेना प्रमुख दीपक कपूर, पूर्व विदेश मंत्री के. नटवर सिंह शामिल हुए। इसके अलावा पूर्व राजनयिकों में सलमान हैदर, टीसीए राघवन, शरत सभरवाल, के. शंकर बाजपेई और चिन्‍मय घरेखान भी डिनर में मौजूद रहे। बाजपेई, राघवन और सभरवाल ने पाकिस्‍तान स्थित भारतीय उच्‍चायोग में सेवाएं दी हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व उप-राष्‍ट्रपति हामिद अंसारी भी डिनर में मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.