Thursday, Mar 30, 2023
-->
former bsf director general pankaj kumar singh appointed as deputy national security advisor

BSF के पूर्व महानिदेशक पंकज कुमार सिंह उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त

  • Updated on 1/17/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सेवानिवृत्त महानिदेशक पंकज कुमार सिंह को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) नियुक्त किया गया है। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, राजस्थान कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी सिंह को दो साल की अवधि के लिए पुनर्नियोजन अनुबंध पर नियुक्त किया गया है। सिंह 31 दिसंबर, 2022 को बीएसएफ प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए।

'AAP' की मान्यता रद्द करने की अर्जी : हाई कोर्ट ने केंद्र, दिल्ली सरकार को जवाब के लिए दी मोहलत

  •  

सिंह ने 31 अगस्त, 2021 को बीएसएफ की कमान संभाली। सिंह के पिता भी बीएसएफ के प्रमुख रहे थे। पंकज कुमार सिंह के पिता और 1959 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी प्रकाश सिंह ने जून 1993 से जनवरी 1994 तक बीएसएफ का नेतृत्व किया था। प्रकाश सिंह को देश में पुलिस सुधारों का सूत्रधार माना जाता है।

रिजीजू ने कॉलेजियम प्रणाली पर CJI को पत्र लिख प्रक्रिया ज्ञापन में संशोधन का दिया सुझाव

उन्होंने 1996 में पुलिस प्रतिष्ठान में सुधार के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिसके बाद सरकार ने खुफिया ब्यूरो, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के प्रमुख, विदेश सचिव, रॉ प्रमुख और केंद्रीय गृह सचिव को कम से कम दो साल का निश्चित कार्यकाल देना शुरू किया। 

जोशीमठ संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने संबंधी याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.