Tuesday, Dec 05, 2023
-->
former bureaucrats called up center politics hatred target bjp yogi sarkar up police rkdsnt

पूर्व नौकरशाहों ने यूपी को बताया ‘‘घृणा की राजनीति का केंद्र’’, गिनाए सिलसिलेवार मुद्दे

  • Updated on 12/30/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को 104 पूर्व नौकरशाहों ने खथ लिखकर आरोप लगाया है कि राज्य ‘ घृणा राजनीति, विभाजन और कट्टरता का केंद्र’ बन गया है और शासन के संस्थान ‘ सांप्रदायिक जहर’ में शामिल हो गए हैं।’’ इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में पूर्व विदेश सचिव निरुपमा राव, पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन, पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्ला शामिल हैं। पत्र में धर्मांतरण विरोधी कानून को वापस लेने की मांग भी की गई है। 

CAA-NRC प्रदर्शन में गोली चलाने वाला कपिल गुर्जर BJP में शामिल, AAP ने उठाए सवाल

पत्र में पूर्व नौकरशाहों ने आरोप लगाया है कि ‘उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश’ का इस्तेमाल खासतौर पर उन भारतीय पुरुषों को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है जो मुस्लिम हैं..... और वे महिलाएं जो चयन करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करने का साहस दिखाती हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 27 नवंबर को जारी अध्यादेश में धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया का उल्लेख है और अवैध धर्मांतरण पर रोक लगाई गई है। भाजपा नीत मध्यप्रदेश् सरकार ने भी इसी तरह का अध्यादेश जारी किया है। 

ममता की TMC ने राज्यपाल धनखड़ के खिलाफ खोला मोर्चा, राष्ट्रपति से लगाई गुहार

सेवानिवृत्त नौकरशाहों ने 29 दिसंबर को लिखे पत्र में कहा, ‘‘यह पीड़ादायक लेकिन स्पष्ट है कि कभी गंगा-जमुनी संस्कृति के लिए जाना जाने वाला उत्तर प्रदेश अब घृणा राजनीति, विभाजन और कट्टरता का केंद्र बन गया है और शासन के संस्थान भी सांप्रदायिक जहर में डूब गए हैं।’’ नौकरशाहों ने मुरादबाद में हुए अंतरधार्मिक विवाह का भी उल्लेख किया जिसमें लड़का मुस्लिम और लड़की हिंदू है। 

मोदी सरकार से किसानों की वार्ता को लेकर योगेंद्र यादव ने की 'भविष्यवाणी'

पुणे के पूर्व पुलिस आयुक्त मीरान बोरवांकर ने भी इस पत्र में हस्ताक्षर किए हैं। पत्र में लिखा गया है, ‘‘ मुरादाबाद की घटना में 22 वर्षीय राशिद और उसके 25 वर्षीय भाई सलीम को गिरफ्तार किया गया और दो सप्ताह बाद उनकी रिहाई तब संभव हुई जब राशिद की पत्नी पिंकी ने यह बयान दर्ज कराया कि उसने अपनी मर्जी से, बिना किसी दबाव के, विवाह किया है।’’ 

सपा का आरोप- मोदी और योगी सरकारों को चला रहे हैं कारपोरेट घराने

इसमें कहा गया है कि दंपती ने जुलाई 2020 में विवाह किया था जब अध्यादेश नहीं आया था। दंपती ने पांच दिसंबर को अपने विवाह का पंजीकरण कराया था। राशिद पर कथित तौर पर बजरंग दल के लोगों ने ‘‘लव जिहाद’’ का आरोप लगाया और पुलिस के पास ले गए। पत्र के अनुसार, ‘‘शिकायतकर्ता पिंकी के परिवार को भी पुलिस थाने ले आए, पुलिस के सामने उन लोगों ने पिंकी, राशिद से पूछताछ की, उन्हें कथित तौर पर परेशान किया। राशिद के अनुसार, पिंकी का गर्भपात हो गया जिसका कारण संभवत: उन्हें परेशान किया जाना था। ’’ 

पत्र में सवाल किया गया है ‘‘क्या यह एक अजन्मे बच्चे की हत्या नहीं थी ? और राज्य की पुलिस ने कुछ न करके, क्या इसमें साथ नहीं दिया ?’’ आगे पत्र में कहा गया ‘‘आपके प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश के युवा भारतीयों के खिलाफ किए गए जघन्य अत्याचारों की श्रृंखला में यह एक घटना है।’’ पत्र में कहा गया, ‘‘ आप अपने ही नागरिकों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर इस तरह बड़ा खतरा देश के लिए उत्पन नहीं कर सकते। संघर्ष केवल देश के दुश्मनों के हित ही साधेंगे। चाणक्य ने हमें बताया है कि कुटिल राजनीतिज्ञ विरोधियों में फूट के बीज बोते हैं। यहां आप अपने ही नागरिकों में फूट के बीच बो रहे हैं।’’  

 

 

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.