Thursday, Sep 28, 2023
-->
former chhattisgarh cm son amit jogi amit jogi police

छत्तीसगढ़ :पूर्व CM अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी गिरफ्तार, धोखाधड़ी का है मामला

  • Updated on 9/3/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व सीएम अजीत जोगी (Chief Minister Ajit Jogi) के बेटे अमित जोगी (Amit Jogi) को आज सुबह पुलिस (Police)ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूर्व विधायक अमित  को मरवाही सदन से गिरफ्तार किया है।

 धोखाधड़ी का है आरोप-

पर्व विधायक अमित जोगी पर बीजपी की उम्मीदवार सीमरा पैकरा ने  साल 2018 में एक धोखाधड़ी मामला दर्ज कराया था। जिसके आरोप में  आज सुबह पुलिस ने अमित को  उनके भारी समर्थकों के बीच से गिरफ्तार किया है। 

रक्षामंत्री ने की जापान के PM शिंजो आबे से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

 क्या है मामला

पूर्व विधायक अमति जोगी पर आरोप है कि उन्होंने अनपे शपथपत्र में अपना जन्मस्थान गलत बतया था। जिसके खिलाप अमित जोगी ने गोरेला थाने में केस दर्ज किया गया।  जो हाई कोर्ट तक पहुंच गया था । अब इस मामले पर होई कोर्ट ने 4 दिन पहले ही फैसला सुनाया है। 

आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आरक्षण देगी छत्तीसगढ़ सरकार, CM ने लिया फैसला

टेक्ससा में हुआ अमति जोगी का जन्म
 बीजेपी की उम्मीदवार रही समीरा पैकरा ने थाने में जो शिकायत दर्ज कराई थी उसमें उन्होंने बताया कि शपथपत्र में अमित ने अपा ग्राम पंचायत सारबहरा गौरेला में  बताया, जबकि उनका जन्म 1977 में डगलॉस नामक स्थान अमेरिका के टेक्सास में हुआ था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.